दुनियां भर में तांडव मचा चुके कोरोना वायरस के अब कुछ कुछ शांत होने पर जिंदगी की गाड़ी और रेल मंत्रालय की गाड़ी भी आ रही है पटरी पर।

Indian Railways/IRCTC News: सारे देश में तांडव मचाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसके साथ ही कोरोना का कहर कम होने के बाद धीरे-धीरे आवश्यक गतिविधियों के मामलों में ढील दे दी जा रही है। देश के लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक भी किया जा चुका है। हर तरह से सावधानियां बरती जा रही हैं। हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते कई पाबंदियां अभी भी लागू हैं। कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेल सेवाये भी बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। परन्तु अब धीरे धीरे सावधानी के साथ गाडियां पटरी पर लौट रही हैं।

Train Travel

भारतीय रेलवे ने समय-समय पर त्योहारों को देखते हुए विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं। परन्तु पहले की तरह ट्रेनें अभी तक भी पुनः आरम्भ नहीं हो पाई हैं। रेलवे विभाग की तरफ से यात्रा और रेल परिसर के लिए कई तरह की गाइडलाइंस भी निर्देशित हैं, जिन्हें एक बार फिर से 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी नए दिशा निर्देश “Train Travel Guidelines” के अनुसार, ट्रेन में यात्रा के दौरान या रेलवे स्टेशन पर यदि कोई यात्री मास्क लगाए बिना पाया गया तो 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। भारतीय रेलवे ने इस दिशा निर्देश को अगले वर्ष 16 अप्रैल तक के लिए निर्धारित किया है।

भोजन भी नहीं

बतादें की भारतीय रेलवे की तरफ से कोरोना को देखते हुए AC बोगियों में दिये जाने वाले चादर और कंबल को भी बंद कर दिया गया था। इसके साथ-साथ राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा के दौरान अब भोजन भी नहीं दिया जाता है। रेलवे की तरफ से कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाए गए थे जो अब भी लागू है।

रेलवे विभाग की तरफ से 500 रुपये का जुर्माना पहले 17 अप्रैल 2021 से लागू किया गया था जो 6 महीने के लिए था। अब इसे 6 महीने और बढ़ाकर 16 अप्रैल 2022 तक कर दिया गया है। इस बारे में रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन के जनरल मैनेजर को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं।

Those traveling in the train should be careful: if these rules are not followed, then 500 will be affected, see the new guidelines

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *