तेज रफ्तार मजा तो देती है परन्तु भयानक सजा भी देती है।
राजस्थान: बाड़मेर में गत सोमवार को एक दहला देने वाला भीषण हादसा हो गया। यहां प्रसिद्ध “जसोल राणी भटियाणी माता मंदिर” में दर्शन करके वापस लौट रहा पूरा परिवार एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ये परिवार गुजरात के डीसा का रहने वाला है। ये श्रद्धालु परिवार बोलेरो कार से जसोल राणी भटियाणी माता मंदिर में दर्शन करने के उपरांत वापस डीसा लौट रहा था।
इस दौरान रास्ते मे सिणधरी के मेगा हाइवे पर बोलेरो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की तेज गति के कारण ये दुर्घटना घटी है। इस हादसे मे बोलेरो ट्रक में पीछे से टक्कर मारती हुई ट्रक में जा घुसी। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद सड़क किनारे पेड़ से दोनों वाहन टकरा गए जिससे पेड़ भी टूटकर गिर गया। ये हादसा इतना खतरनाक था कि घायलों को निकालने के लिए बोलेरो के शीशे तोड़ने पड़े।
निजी वाहनों से
बोलेरो का आगे का हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण दुर्घटना से हाईवे पर हड़कम्प मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सिणधरी थानाधिकारी बलदेव राम तुरन्त मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। घायलों को निजी वाहनों से सिणधरी के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस बड़े हादसे के बाद हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था। मौके पे पहुंची पुलिस को यातायात पुनः चालू करवाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
मेगा हाईवे
मौके पर मौत जानकारी के अनुसार दो गोमती पत्नी चेना भाई, भावना पत्नी कपूर, चेना भाई पुत्र कानजी भाई, काना भाई पुत्र बिदाजी निवासी डीसा, गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि देवाराम, कपूर भाई, भरत भाई, मोहन और हिना उर्फ हिमांशी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं । बाड़मेर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार सिणधरी थाना क्षेत्र के भूंका भगतसिंह मेगा हाईवे पर दोपहर बाद बोलेरो व ट्रक में भीषण भिड़न्त हुई है।
Devotees rammed into Bolero truck, painful accident 5 injured 4 died on the spot