धर्म का अपमान बार बार अपमान – हर प्रदेश में – हर जगह अपमान।

70 साल लगातार हिंदुओं को शायद इसीलिए गलत इतिहास पढ़ाया गया ताकि समय आने पर हिन्दू अपने धर्म के अपमान को हंस हंस कर सहन कर लें। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें श्री रामायण जी का भयानक मजाक उड़ाया जा रहा है। ये तो पता नहीं कि ये वीडियो कब के है, लेकिन कहा जा रहा है कि सन 2020 में NEET की परीक्षा में पूरे भारत में पहला रैंक लाने वाला शोएब आफताब इस वीडियो का होस्ट है। वो ऑनलाइन शैक्षिक प्लेटफॉर्म Unacademy से भी जुड़ा हुआ है। जिस वीडियो को लेकर विवाद है, उसे दिल्ली AIIMS के छात्रों ने शूट किया है।

वायरल वीडियो में राम बना हुआ एक भांड ‘बाहुबली’ फ़िल्म जैसा डायलॉग बोलता है – लक्षमण, लड़कों को छेड़ने वाली लड़कियों की नाक नहीं काटते, काटते हैं उसकी गर्दन। इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से राम को सूर्पनखा की गर्दन काटते हुए दिखाया गया है और भीड़ ठहाके लगाती है। इसके बाद एक व्यक्ति कहना दिखाई देता है, “नमस्कार, मैं रवीश कुमार। आज अमेजॉन के जंगल में राम नाम के एक लौंडे ने सूर्पनखा का ख़त्म कर दिया।”

ठरक है

इस वायरल हो रही वीडियो में श्री रामायण जी की जिस घटना से सम्बंधित अपमान करने वाला वीडियो बनाया गयाहै वह है, जब रावण की बहन सूर्पनखा वनवास काट रहे राम और लक्ष्मण के पास पहुँचती है। वीडियो में इस दौरान राम के किरदार को कहते हुए दिखाया गया है, “अगर तुझे इतनी ही ठरक है तो तू मेरे भाई लक्ष्मण के पास चला जा।” नाक काटे जाने के बाद सूर्पनखा इस वीडियो में श्री लक्ष्मण बने भांड को ‘अबे ओ लौंडे’ कहते हुए दिखाया गया है। लोग इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं।

भांडनी

एक अन्य दृश्य में रावण ये पूछते हुए दिख रहा है कि कौन नया ‘छोकरा’ आ गया है ? रावण को इसमें भोजपुरी में कहते हुए दिखाया गया है कि उसकी (राम की) ‘लुगाई (पत्नी)’ को उठा लो। एक अन्य दृश्य में मंथरा को कैकयी से कहते हुए दिखाया गया है, “तेरी तो इज्जत दारू-पानी के चखने से भी कम रह जाएगी।” कैकयी बनी भांडनी कहती है, “मैंने गलत निर्णय ले लिया। मुझे अपने कॉलेज वाले बंदे के साथ भाग जाना चाहिए था।”

धर्म के अनादर की यहीं बस नहीं हुई बल्कि श्री रामायण जी के इस कथित एक्ट में राजा दशरथ बने भांड को ‘सॉरी डार्लिंग’ गाने पर कान पकड़ के नाचते हुए भी दिखाया गया है। कैकयी कहती है, “अगर तुमने मेरे दो वचन नहीं माने तो मेरे कमरे में तुम्हारी नो एंट्री।” साथ ही इसमें राम को अमेज़ॉन जंगल भेजने की बात की जाती है। राजा दशरथ को इस वीडियो में अजोबोग़रीब हरकतें करते हुए दिखाया गया है। नाटक के दौरान लोग लगातार हँस भी रहे होते हैं।

सनातन धर्म के इस लगातार हो रहे अपमान को देखते हुए अब लोग ये कहने लगे हैं कि सिंघु के निहंग सिख ही सही हैं।।

Dasaratha’s dance on ‘Sorry Darling’ to Lord Shri Ram ji ‘Chhokra’ Lakshman ji’s ‘sorry darling’, gross insult to religion, the mouth of Hindu organizations jammed, perhaps Singhu’s nihang is right.

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

2 thoughts on “भगवान श्री राम जी को ‘छोकरा’, लक्ष्मण जी को ‘लौंडा’, ‘सॉरी डार्लिंग’, पे दशरथ जी का डांस,धर्म का घोर अपमान😡हिन्दू संगठनों के मुंह जाम,शायद सिंघु के निहंग ही सही हैं।”
    1. हम अपनी तरफ से कई प्रयास कर रहे हैं, आप स्वयं भी प्रयास करें, औरों को भी प्रेरित करें। अगर आप हरियाणा अथवा पँजाब में निवास करते हैं तो शीघ्र 7837213007 पे फोन करें जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *