Church started being built in the village of Hindus and one lakh rupees and rice started being distributed then it happened.”

हम यहां चर्च नहीं बनने देंगे यहां हनुमान जी का मंदिर बनेगा बोले दलित हिंदू

सनातन🚩समाचार🌎 पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाना अथवा जबरन धर्मांतरण करवा देना इस तरह की खबरें तो हर रोज मिलती ही रहती हैं परंतु अब एक पूरे का पूरा गांव उस समय इस गोरखधंधे के खिलाफ खड़ा हो गया जब इस हिंदू बहुल गांव में चर्च का निर्माण किया जाने लगा।

चर्च के खिलाफ का सारा गांव

बिहार के छपरा जिले के सदर प्रखंड में एक गांव के पास चर्च बनाने को लेकर उस समय बवाल हो गया जब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की इस चर्चा को बाहर से आए लोग बनवा रहे हैं और गांव के भोले भाले दलित लोगों को एक एक लाख रुपया धर्म बदलने के लिए दे रहे हैं, साथ ही उन्हें अपने जाल में फंसाने के लिए उनके शादियों में चावल इत्यादि भी देने जाते हैं। बता दें की यहां इस बन रही चर्च के खिलाफ सारे का सारा गांव ही उठ खड़ा हुआ है साथ ही गांव वालों ने इस चर्च को बनाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की है।

प्रमाणिक वीडियो

उनका कहना है की आंध्र प्रदेश से आए हुए लोग हमारे गांव में दलित हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाने का षड्यंत्र चला रहे हैं। गांव वालों ने एसपी और डीएम को दी गई अपनी शिकायत में कहा है की चर्च बनवा रहे लोग स्थानीय लोगों को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएसपी और एसडीओ ने गांव का दौरा भी किया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को कोई प्रमाणिक वीडियो भी दिया है। इस बारे में छपरा के भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर ने कहा है कि यहां पर चर्चा बनाने वाले व्यक्ति का नाम मधुकर है जो आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला है।

छपरा के जटुआ नैनी गांव में यह बवाल चल रहा है। इस बारे में एक स्थानीय निवासी भारत मांझी ने बताया है कि हमारा इस बात से विरोध है कि यहां के लोगों को पैसे का लालच दिया जा रहा है। यह एक दलित हिंदुओं की बस्ती है यहां भोले भाले लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। फ्री शिक्षा , फ्री शादी और इलाज के वादे किए जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर जबरन धर्म परिवर्तन भी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि स्थानीय 3 लोगों को लालच देकर उन्हें ईसाई बना भी दिया गया है। इस घटना के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया में चल रहे हैं जिनमें सभी लोग एक ही तरह का आरोप लगा रहे हैं की यहां पर लालच दे कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।

https://youtu.be/4fXnTXkELzQ
मौके की वीडियो

स्थानीय संजीवनी समाचार के अनुसार एक बुजुर्गों ने कहा है कि हम मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। संजीवनी समाचार की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार एक महिला ने कहा है कि चर्च बनाने वाले लोग सभी बाहरी हैं। इस गांव में हमारी आबादी लगभग 700 के आसपास है। हमें धमकियां दी जा रही हैं कि अगर धर्म नहीं बदला तो हमारा रास्ता रोक दिया जाएगा। हमें ₹100000 का लालच दिया गया है लेकिन हमने 1000000 रुपए देने पर भी धर्म ना बदलने का जवाब दे दिया है। हम सनातनी हैं हिंदू धर्म में ही जिए हैं और हिंदू धर्म में ही मरेंगे।

पूजा को बंद कर दिया गया

इस सारे प्रकरण के बारे में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल छपरा के सदस्य रोहन भारती ने बताया है की VHP के कार्यकर्ताओ द्वारा नैनी गाँव के निकट कट्टरपंथी ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रस्तावित हिन्दू विरोधी गतिविधियों में अपना कार्यस्थल जो कि निर्माण के प्रक्रिया में प्रारम्भ होने जा रहा था उसे पूर्णतः बंद कराया गया है। उसी भूमि परिसर में पीपल के वृक्ष के नीचे हनुमानजी की पूजा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा की जाती रही थी, परंतु कुछ लोभियों के कारण उस पूजा को बंद कर दिया गया था। जिसे बजरंगियों के द्वारा पुनः प्रारंभ कराया गया और सभी ग्रामीणों से सहयोग की जो अपेक्षा थी वो हमें भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *