“Become a Muslim, become my wife, 4 Nikahs in Islam, your sister too.”
इज्जत बर्बाद करने के बाद इनका सबसे पहला काम होता है धर्मांतरण करवाना।
सनातन🚩समाचार🌎 हिंदू महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के एक से बढ़कर एक किस्से हर रोज सामने आते जा रहे हैं। किंतु हिंदू महिलाएं भी शायद खुद ही बर्बाद हो जाना चाहती हैं जिस कारण वह इन दरिंदों के जाल में खुद ही फंस जाती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना इंदौर की है। यहां पर कनाडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती नाथ कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उसने कहा है कि रहीम खान नाम का एक व्यक्ति उसे पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव डाल रहा है तथा इसके साथ ही वह कहता है कि तुम मुसलमानी बनाकर मेरी बेगम बन जाओ। पीड़िता के अनुसार रहीम खान यह भी कहता है कि तुम चिंता मत करो इस्लाम में चार निकाह जायज हैं।
मैं तुम्हें खुश रखूंगा पीड़िता के अनुसार रहीम खान उसकी छोटी बहन पर भी बुरी नजर रखता है तथा उसे भी मुसलमानी बना देना चाहता है। प्राप्त हुए और अधिक विवरण के अनुसार रहीम खान बडला खजराना का रहने वाला है तथा वह पीड़िता की मां का मित्र है। महिला के अनुसार 23 अक्टूबर 2023 को वह उसकी छोटी बहन के जन्मदिन पर उनके घर आया तब उसने हमारे घर में चार्जिंग पर लगा हुआ उसका फोन उठा लिया तथा उसकी मां की तस्वीर उसने अपने फोन में ले लीं।
इसके बाद रहीम खान ने रहीम खान ने उसकी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दीं, जिनके साथ उसने बहुत भद्दी बातें भी लिख दीं। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि इसके बाद रहीम खान उसे ब्लैकमेल करने लगा तथा उसे पर दबाव बनाने लगा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना ले। पीड़िता के अनुसार वह एक शादीशुदा महिला है किंतु रहीम खान उस पर दबाव डालते हुए और धमकाते हुए कहता है कि तुम मुसलमान बनकर मेरे से निकाह करके मेरी बेगम बन जाओ।
चिंता की कोई बात नहीं है इस्लाम में चार निकाह जायज हैं। इसके साथ ही रहीम खान मुझे यह भी कहता है कि तू अपने पति को छोड़कर मेरे साथ आजा। इसके साथ ही वह कहता है कि तू तेरी छोटी बहन को भी अपने साथ ही मुसलमानी बना ले। कनाडा पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद आरोपी रहीम खान के खिलाफ जबरन धर्मांतरण करवाने के अपराध का केस दर्ज कर लिया है।
इसके बारे में एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया है की शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अब पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।