Ashfaq Alam did a shocking act with a 5 year old girl, now he will be hanged.”

कभी कभार लाखों में से ऐसा किसी शैतान को ऐसि मौत मिलती है।

सनातन🚩समाचार🌎 अक्सर यह देखा जाता है कि अपराधी अपराध करने के बाद पर्याप्त सबूतों के अभाव में छूट जाया करते हैं। जिसके कारण अपराधियों के हौंसले दिनों दिन बढ़ते रहते हैं, किंतु कभी कभार कुछ ऐसे निर्णय भी सामने आ जाते हैं जो अपने आप में एक मिसाल बन जाते हैं।

अब एक ऐसा ही निर्णय आया है केरल की एक अदालत से। जहां पर अदालत ने एक व्यक्ति को दोषी मानते हुए उसे फांसी की सजा सुना दी है।

पता चला है कि अदालत ने जिस व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई है उसका नाम अशफाक आलम है। उस पर आरोप है कि उसने 28 जुलाई 2023 को एर्नाकुलम के अलुवा से एक 5 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर लिया था। फिर उसके बाद उससे बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। फांसी की सजा पाने वाले शैतान की आयु 28 वर्ष बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 5 साल की बच्ची से बलात्कार करके उसकी हत्या कर देने वाला अशफाक आलम बिहार का रहने वाला है, तथा वह केरल में रहकर काम कर रहा था। 28 जुलाई की शाम को अशफाक आलम मासूम बच्ची को अपने साथ ले गया और उसका बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी। 5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करके शैतान अशफाक आलम ने बच्ची के शव के साथ एक पत्थर बांधकर उसे नाले में गिरा दिया था।

पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल करते हुए जब अशफाक को पकड़ा तो वह अपने बयानों में पुलिस को चकमा देने का प्रयास करता रहा, किंतु पुलिस इस मामले में गंभीर थी जिस कारण उसके खिलाफ बहुत सारे सबूत इकट्ठा करके उसके खिलाफ हत्या, अपहरण सहित पोक्सो के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया था। अपनी जांच में पुलिस ने पाया कि अशफाक आलम ने मासूम बच्ची की टीशर्ट से ही उसका गला घोट दिया था। फिर उसके शव को पत्थर से बांधकर उसने नाले में फेंक दिया था।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर चोटों के कई गंभीर निशान भी मिले थे। इस मामले में केरल की पुलिस ने पहल के आधार पर बहुत जल्द ट्रायल चालू करवा दिया था। इसके बाद आखिर पुलिस ने अदालत से अशफाक को फांसी की सजा दिलवा दी है। बता दें कि यह निर्णय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी किए जाने के 110 दिनों के भीतर आया है। अशफाक आलम को फांसी की सजा सुनाए जाने के समय उसका अब्बा और अम्मी भी अदालत में मौजूद रहे।

इस सारे प्रकरण में केरल के ADGP अजीत कुमार ने मामले की जांच को 30 दिनों में पूरा करने वाले पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अशफाक आलम का यह पहला ऐसा अपराध नहीं था, बल्कि वह दिल्ली बिहार में भी ऐसा ही कर चुका था। हालांकि वहां वह बचा रहा। लेकिन केरल में उसे गिरफ्तार करके सजा दिलवाई गई है। फांसी की इस सजा पर खुशी जताते हुए  बाजार में काम करने वाले एक व्यक्ति ने मिठाई बांटी है। बता दें कि वह व्यक्ति इस सारे मामले का चशदीद गवाह है।

बताने की आवश्यकता नहीं है कि अगर इसी प्रकार सभी राज्यों की पुलिस ऐसे शैतानों के खिलाफ तेजी से काम करने लग जाए तो शायद ही कोई शैतान मासूम बच्चों को अपनी हवस का शिकार बन पाएगा।

बता दें कि अलावा बाजार में काम करने वाले एक व्यक्ति ने जो इस मामले का चश्मा गीत गवा भी था उसने अशफाक को फांसी की सजा सुनाए जाने पर मिठाइयां बांटी हैं

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

2 thoughts on “5 वर्ष की बच्ची के साथ किया दहला देने वाला काम, अब फांसी के फंदे पर झूलेगा अशफाक आलम”
  1. बँटे भारतk बचे एकमात्र हिन्दुस्थान मे भी
    पाखस्तान मे देशभक्त हिन्दुओंsजैसी जेहाद
    वन्देमातरम्kसम्मान वालोंk दिलो मे कभी नही
    हाँ जेहाद की अंश मात्र भी दिखे तो अब खैर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *