“Azam Ansari did not allow Chhatrapati Shivaji Maharaj’s birth anniversary to be celebrated, forcibly removed the picture, students were forced.”

हर युवा हिंदू की प्रेरणा हैं छत्रपति शिवाजी महाराज, राष्ट्रवादियों के लिए चेतना हैं छत्रपति जी।

सनातन 🚩समाचार🌎 एक तरफ जहां देश में हिंदू द्रोहियों और राष्ट्र द्रोहियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर अब राष्ट्रवादी लोग भी हाथ पांव मार रहे हैं। यह लोग प्रयास कर रहे हैं कि कैसे भी करके राष्ट्र की भावना को जिंदा रखा जा सके। इसलिए राष्ट्रवादी लोग अब राष्ट्र नायकों की ओर पहले से अधिक ध्यान देने लगे हैं।

https://youtu.be/Mlq72QI0JR0
ये भी आजमाएं

राष्ट्र नायक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने से रोकने पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के छात्र बेहद दुखी हैं। इनका आरोप है की उनके हॉस्टल के वार्डन आजम अंसारी ने जबरन छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो हटवा दी है।

पता चला है कि ख्वाजा मुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के छात्र छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाने के लिए अपने हॉस्टल में इकट्ठा हुए थे। यह सभी छात्र वहां पर छत्रपति जी के चित्र के आगे नतमस्तक होकर उन्हें पुष्पांजलि भेंट करने की योजना बना रहे थे। परंतु इस बीच उनके कार्य की भनक वहां के वार्डन आजम अंसारी को लग गई तो वह तुरंत मौके पर उस जगह जूते पहनकर पहुंच गया जहां पर सभी विद्यार्थी नंगे पांव छत्रपति जी को पुष्पांजलि भेंट करने वाले थे। फिर उसने छात्रों को छत्रपति जी का चित्र वहां से हटाने के लिए कहा।

तब छात्रों ने कहा कि हम तो केवल यहां पर इन्हें प्रणाम करने के लिए ईकट्ठा हुए हैं तो उसने कहा कि पहले इसकी परमिशन लो। तब छात्रों ने कहा कि सर क्या इसकी परमिशन मिलेगी ? तो आजम अंसारी ने कहा कि नहीं बिल्कुल भी इसकी परमिशन नहीं मिलेगी।

अगर तुम लोगों ने यह जयंती मनानी है तो बाहर किसी मंदिर में जाकर मनाओ। इसके बाद विवश हुए छात्रों को धमकाते हुए उसने वहां से राष्ट्र के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र जबरन हटवा दिया। यह मामला बढ़ता देख कर विश्वविद्यालय के अधिकारी नीरज शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए, और उन्होंने परेशान हुए छात्रों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने छात्रों को इस बात के लिए मना लिया कि वह लोग अपने अपने कमरों में ही छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाएं।

https://youtu.be/DkZrh7dXMQc
मौके की वीडियो

इस अवसर पर इकट्ठे हुए छात्रों ने हॉस्टल के वार्डन आजम अंसारी के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अंसारी द्वारा राष्ट्र नायक छत्रपति जी की जयंती मनाने से रोका जाना बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। आजम अंसारी को छत्रपति शिवाजी के द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए कामों को याद रखना चाहिए। आजम अंसारी के द्वारा राष्ट्र नायक का चित्र हटवा देना एक तरह से राष्ट्रद्रोह है। उधर कॉलेज के प्रबंधन का कहना है कि शिवाजी जयंती मनाने के लिए छात्रों की ओर से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। किंतु छात्रों का कहना है कि उन्हें अकारण ही राष्ट्र नायक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने से रोका गया है, और अब उनके खिलाफ कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी करने की चेतावनी दी है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *