"After Kishan Bharwad, Maulana Ayyub wanted to get 26 people killed including Yeti Narsinghanand ji, Jitendra Tyagi, Pushpendra Kulshrestha?"

जांच में हो रहे हैं देश में दंगे करवाने की मंशा के खुलासे

सनातन🚩समाचार🌎 किशन बरवाड हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं एक रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए मौलाना अयूब के मोबाइल से 26 लोगों के प्रोफाइल मिले हैं। इन 26 लोगों में से एक नाम देश के एक प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल सुदर्शन न्यूज़ के संपादक सुरेश चव्हाणके का भी है। इस केस में सीबीआई, एनआईए तथा सेंट्रल आईबी सहित कई और एजंसियाँ पहले ही किशन की हत्या के आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। ऐसे में अब गुजरात एटीएस के ऑफिस में उत्तरप्रदेश एटीएस भी पहुंच गई है। इससे पहले गुजरात एटीएस ने दिल्ली के एक मौलाना कमर गनी को गिरफ्तार किया था तथा एटीएस को उसके कार्यालय से कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले थे।

अब उसके बैंक खातों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। मौलाना अयूब से बरामद हुए मोबाइल में से जिन 26 लोगों के प्रोफाइल मिले हैं उनमें से राहुल आर्य, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, महेंद्र पाल आर्य, पंकज आर्य, बी एस पटेल, उपदेश राणा, राधेश्याम आचार्य, साजन को दे जरा उपासना आर्य और आर एस एन सिंह भी शामिल हैं। इसके साथ ही एक और मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि यदि किशन भरवाड की हत्या के बाद इन संदिग्धों को ना पकड़ा जाता तो यह लोग और भी हत्याएं करने वाले थे।

इन लोगों ने 11 लोगों के नामों की एक सूची बनाई थी और उनके घरों के आसपास इन लोगों ने कई दिनों तक रेकी भी की थी तथा यह लोग आपने भयानक इरादों में सफल होने ही वाले थे। अब पुलिस एक साथ कई थ्यूरियों पर काम कर रही है। जांच में पुलिस को कई संदिग्ध सोशल मीडिया साइट से भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार मौलाना कमर गनी का फोन और अन्य चीजें जांच के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती हैं। उधर मौलाना अयूब के मोबाइल से जो प्रोफाइल बरामद हुई हैं उनमें गाजियाबाद के डासना स्थित मंदिर के यती नरसिंहानंद गिरी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (जो अब हिंदू बन चुके हैं) के नाम भी हैं।

बता दें कि मौलाना अयूब को अहमदाबाद के जमालपुर इलाका से गिरफ्तार किया गया था और उस पार भरवाड के कातिलों को हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप है इससे पहले गत शनिवार को धंधुका की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने तीन मुख्य आरोपियों को 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। यह सारा सिलसिला शुरू हुआ है किशन भरवाड की हत्या के बाद। 25 जनवरी 2022 को धंधुका के एक युवक किशन भरवाड की दो बाइक सवार हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस हत्या के बाद से सारे देश में कम से कम 6 मौलवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा अब तक कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में पकड़े गए मौलाना अयूब से हो रहे खुलासों के बाद आशंका जताई जा रही है कि इस सारे मामले में कुछ लोग कोई बड़ा षड्यंत्र रच रहे हैं जिससे सारे देश में दंगे हो जाएं क्योंकि इन्हीं दिनों कर्नाटक में भी हिजाब के नाम पर खूब बवाल हो रहा है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *