“If you ask for non-veg, you get beef, restaurant owner Sarfaraz Mohammad.”
कहां कहां बचोगे ? आखिर कब तक बचोगे ? नीच मानसिकता वालों से।
गंदी मानसिकता वाला
सनातन 🚩समाचार🌎 हद है ये तो …. थूक, फूंक, झूठन के बाद अब रेस्टोरेंट में नॉनवेज मांगने पर अगर आप को कोई गौमांस ही खिला दे तो आप क्या करोगे ?
नॉनवेज खाने वाले हिंदुओं के लिए ये बेहद चिंताजनक खबर है गुजरात के सूरत शहर से। यहां के हिंदू संगठन उस समय बेहद आक्रोशित हो उठे जब उन्हें पता चला की एक रेस्टोरेंट में नॉनवेज मांगने पर लोगों को बीफ/गौमांस खिला दिया जाता है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सूरत में हिंदू संगठनों के तीन लोगों को सूचना मिली थी कि होदिबांग्ला इलाके में चल रहे एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में लोगों को नॉनवेज के नाम पर बीफ खिलाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर इस मामले की जाँच की कि क्या वाकई में ऐसा हो रहा है ? जब उन्हें अपनी जांच में गौमांस खिलाए जाने का पता चला तो उन्होंने इस कुकृत्य की शिकायत लालगेट पुलिस स्टेशन में कर दी।
गौमांस ही था
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापा मारा और लगभग 60 किलोग्राम मांस फ्रिज में से बरामद कर लिया। पुलिस ने ये बरामदगी रविवार 11 सितंबर 2022 को की। इसके बाद पुलिस ने बरामद किए गए बीफ की जाँच के लिए उसका सैंपल लेकर फॉरेंसिक साइंटिफिक लेबोरेटरी भेज दिया। बतादें कि 14 सितंबर को एफएसएल की आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई थी कि फ्रिज में से जब्त किए गए मांस में से 20 किलो बीफ/गौमांस ही था। इस रिपोर्ट के आने के बाद गुजरात पुलिस ने ‘गुजरात पशु संरक्षण संशोधन अधिनियम’ के अंतर्गत रेस्टोरेंट के मालिक सरफराज मोहम्मद वजीर खान के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
रेस्टोरेंट में गौमांस
इस सारे घटनाक्रम के बारे में लालगेट थाना के हेड कांस्टेबल यजेंद्र दादूभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितंबर को उन्हें शिकायत मिली थी कि स्थानीय ‘दिल्ली दस्तरखवां’ नामक रेस्टोरेंट में गौमांस रखा और खिलाया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट में जाकर तलाशी ली तो उन्हें वहां मांस के छह पैकेट मिले, जिनमे से प्रत्येक का वजन दस किलो था।