“Insult of religion is no longer tolerated, FIR against THANK GOD film and Sanatan News also took steps.”
केवल खबरें ही नहीं काम भी, धर्म की बाते ही नहीं धर्मरक्षा भी।
धर्म का अपमान
सनातन 🚩समाचार🌎 हम केवल खबरें ही नहीं बताते बल्कि काम भी करते हैं भले ही वह लव जिहाद का शिकार हुई लड़कियों को वापस लाने का हो अथवा धर्म विरोधियों पर अदालतों में केस करने का। बताने की आवश्यकता नहीं है कि शीघ्र ही अजय देवगन की फिल्म THANK GOD रिलीज होने वाली है। अब क्योंकि हिंदू अपने धर्म के प्रति जागरूक हो गए हैं इसलिए इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही हिंदुओं में इसके प्रति आक्रोश फैल गया है। साथ ही सोशल मीडिया साइट पर फिल्म को बॉयकॉट की मुहिम भी चल पड़ी है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के खिलाफ मामाले दर्ज कराए जा रहे हैं। अब फिल्म पर प्रतिबंध लागने की माँग उठी है।
अजय देवगन चित्रगुप्त बना हुआ है
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर गत 9 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था। इसमें अजय देवगन खुद को हिंदू देवता चित्रगुप्त बता रहा है। और सामने वाले के कर्मों के हिसाब-किताब की बात कर रहा है। थैंक गॉड के ट्रेलर में दिखाया गया है की भगवान चित्रगुप्त जी, जो मृत्यु के बाद सभी के पापों और गुणों की गणना करते हैं, और भगवान यम, जो मृत्यु के बाद किसी की आत्मा लेते हैं, इनको आधुनिक वेशभूषा में चित्रित किया गया है। ट्रेलर जारी होते ही बवाल हो गया।
25 अक्तूबर को
T-Series के बैनर तले इस फिल्म को इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, आनंद पंडित, मकरंद अधिकारी, सुनील खेत्रपाल आदि नेे प्रोड्यूस किया है। फिल्म को डायरेक्ट इंद्र कुमार ने किया है। इस फिल्म को आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखा है। वहीं, इसके गाने के बोल मनोज मुंतशिर, रश्मि-विराग, समीर आदि ने लिखा है। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
बॉयकॉट अभियान चालू
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Bollywood Actor Ajay Devgan) की आगामी फिल्म Thank God में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बॉयकॉट की मुहिम भी चल रही है तो दूसरी तरफ फिल्म के खिलाफ मामाले दर्ज कराए जा रहे हैं। अब फिल्म पर प्रतिबंध लागने की माँग उठी है।
अधर्म सेहन नहीं अब
सनातन 🚩समाचार🌎 के मुख्य संपादक अशवनी कुमार ने कहा है की बॉलीवुड हमेशा हिंदू धर्म के विरुद्ध ही काम करता है। चाहे “पीके”जैसी फिल्म हो या आने वाली “थैंक गॉड” हर जगह हर बार हिंदुओं के देवी देवताओं को हास्य-विनोद के रूप में दिखाया जाता है। हिंदू देवता, हिंदू धर्म या हिंदू ग्रंथों का हमेशा अपमान किया जाता है। इसे अब और सेहन नहीं किया जायेगा। इस फिल्म के बारे में हमने पुलिस में शिकायत दे दी है।
सनातन समाचार द्वारा दी गई शिकायत
वहीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इस फिल्म के पत्रों और फिल्ममेकर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में याचिकाकर्ता का बयान 18 नवंबर को दर्ज किया जाएगा।
बहरहाल ये हिंदू समाज की जागरूकता और “सनातन समाचार” को आपके द्वारा मिल रहे सहयोग का ही ये परिणाम है की हम धर्मरक्षा के लिए कुछ ना कुछ कर ही लेते हैं।
बहरहाल ये हिंदू समाज की जागरूकता और “सनातन समाचार” को आपके द्वारा मिल रहे सहयोग का ही ये परिणाम है की हम धर्मरक्षा के लिए कुछ ना कुछ कर ही लेते हैं।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।