“Nupur Sharma – Mohammad Zubair – Supreme Court, what is happening? What are these people saying and why ?.”
नूपुर शर्मा ने वही बोला जो लिखा है, अब इस बात का महत्व नहीं रहा बल्कि अब मुद्दा है की सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?
दोनो के बारे में सुप्रीमकोर्ट
सनातन 🚩समाचार🌎 जब से एक लाइव टीवी डिबेट में एक मौलाना ने हिंदू धर्म के खिलाफ बहुत गलत बोला तो उसके जवाब में नूपुर शर्मा ने भी वह बोल दिया जो लिखा हुआ है। तब से सारे देश में अशांति का वातावरण पैदा हो गया है जिसके चलते कई लोगों की गर्दने भी काटी जा चुकी हैं। इसी बीच नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की कि उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एक ही प्रकार की एफ आई आर दर्ज की गई हैं जिन्हें एक ही स्थान पर क्लब कर दिया जाए। तब नूपुर शर्मा की उस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था इस बीच एक बड़ा मामला जुबेर का भी सामने आया जो आपने आपको फैक्ट चेकर कहता है।
केवल नूपुर शर्मा को ही दोषी ठहराया गया
उसने फैक्ट चेक के नाम पर नूपुर शर्मा के बयान को कुछ इस तरह से सोशल मीडिया में वायरल किया की जिससे मुसलमानों में गुस्सा भड़क गया। इसके बाद ही गले काटने की घटनाएं हुई हैं। स्वभाविक है कि गिरफ्तार होने के बाद जुबैर को भी सुप्रीम कोर्ट में जाना ही था, परंतु यहां बेहद चौंकाने वाली बात यह है एक तरफ जहां देश के खराब हालात बनने के लिए केवल नूपुर शर्मा को ही दोषी ठहराया गया था वहीं पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जुबेर के लिए अलग ही रवैया अपनाया गया (लोगों की अनुसार)।आइए जानते हैं कि नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ? और जुबेर को सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?
विशेष:- हम सभी सुप्रीम कोर्ट का बहुत सम्मान करते हैं
नूपुर शर्मा से- आखिर इस तरह के बयान देने की क्या जरूरत थी ?
मोहम्मद जुबेर से – हम किसी पत्रकार को लिखने या बोलने से कैसे रोक सकते हैं ?
नुपुर शर्मा पर कहा गया जो बयान दिए गए थे वह भड़काने वाले थे।
मोहम्मद जुबेर पर कहा कि विरोधी उसकी फ्री स्पीच के अधिकारों का हनन नहीं कर सकते।
नूपुर शर्मा के लिए कहा कि देश में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए सीधे-सीधे नूपुर शर्मा जिम्मेदार है।
मोहम्मद जुबेर के लिए कहा कि ये पुलिस द्वारा आरोप को साबित करने का विषय है।
नूपुर शर्मा से कहा कि उसकी याचिका में अहंकार की बू आती है।
मोहम्मद जुबेर से कहा कि उसे लगातार हिरासत उचित नहीं है।
नुपुर शर्मा को कहा गया कि जो बयान दिया गया है वह सस्ती लोकप्रियता या किसी एजेंडे के तहत था, जो उसके अहंकारी चरित्र को दर्शाता है।
मोहम्मद जुबेर के लिए कहा गया कि उसकी जवाबदेही कानून के दायरे में की जाएगी।
नूपुर शर्मा के लिए कहा गया कि उदयपुर में जो कुछ हुआ उसके लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार है।
मोहम्मद जुबेर के लिए कहा कि उसे स्वतंत्रता के अधिकारों से वंचित रखने का कोई मतलब नहीं बनता, उसे सभी मामलों में रिहा किया जाए।
नुपुर शर्मा से कहा गया कि वह नेशनल टीवी पर जाकर माफी मांगे।
जुबेर को कहा कि हम आप को ट्वीट करने से नहीं रोक सकते।
यहां पर जो भी बातें लिखी गई हैं यह सनातन 🚩समाचार🌎 की नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नूपुर शर्मा और मोहम्मद जुबेर के बारे में की गई बातें हैं, और अब ये सब कुछ कई लोग सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं।