भारत माता की जय जय, वन्दे मातरम, जय हिंद
सनातन🚩समाचार🌎 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां सारे देश में लोगों ने इस पवित्र त्यौहार को मनाया वहीं फर्रुखाबाद के एसएस पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस का यह पवित्र दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। एसएस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में स्थित है। इस अवसर पर कोरोनावायरस के चलते बच्चों ने ऑनलाइन होकर भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अवस्थी ने ध्वजारोहण किया तथा साथ ही स्कूल के बच्चों और सारे स्टाफ से संबोधित होते हुए उन्होंने कहा की हम सभी को मिलजुल कर अपने देश को बहुत आगे ले जाना है।
अगर हम सभी मिलकर अपने देश के लिए कार्य करेंगे तभी अपने देश की आजादी वास्तविक आजादी होगी, क्योंकि वर्तमान में ऐसी बहुत सारी शक्तियां सारे देश में कार्य कर रही हैं जो अपने देश को छिन्न-भिन्न कर देना चाहती हैं। हम सभी को इन सब के बारे में सतर्क रहना होगा और हमें हमेशा यह प्रयास करते रहना होगा की इन दुष्ट शक्तियों से अपने देश को कोई हानि न पहुंचे और अपना देश अखंड रहे। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब के प्रयास से ही हिंदुस्तान पुनः विश्व गुरु बनेगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती अनुपम अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बता दें कि इस आयोजन में आकांक्षा शर्मा, देवांश, रश्मि, सोनू कुमार, शांतनु सहित अन्य कई बच्चों ने बहुत मनमोहक प्रस्तुति दी। इस सब के बीच प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी जी ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने अनेक महान पुरखों के बलिदानों के बाद प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने कई वीर सेनानियों के बारे में बच्चों को बताया। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर जतिन नारायण अवस्थी विनय कुमार निशा कुमारी प्रतिभा रेनू सहित अनेक अध्यापक एवं अध्यापिका ने भी उपस्थित रहे।
Farrukhabad: Grand celebration on 26 January Republic Day in SS Public School