भांड मुनव्वर फारूकी को लगाया गोवा के जागरूक हिंदुओं ने दिया करारा झटका।
गोवा: (सचिन शर्मा) गोवा में भी हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान करने के इरादे से जाने वाले भांड कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को गोवा के जागरूक हिंदुओं ने करारा झटका दिया है। केसरिया हिन्दू वाहिनी और हिन्दू जनजागृति समिति के कड़े विरोध के बाद इस नीच कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का गोवा में प्रस्तावित शो रद्द कर दिया गया है। यह शो अगले सप्ताह 15 नवम्बर 2021 को पणजी में होना तय हुआ था। इस कार्यक्रम के आयोजकों ने भी इस शो के रद्द होने की पुष्टि कर दी है।
केसरिया हिन्दू वाहिनी और हिन्दू जनजागृति समिति
हमारे स्थानीय संवाददाता सचिन शर्मा के अनुसार, शो रद्द करने का निर्णय शनिवार (13 नवम्बर 2021) को पणजी के पुलिस स्टेशन में अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया है। इस हुई बैठक में इस कमेडी शो के चलते क़ानून-व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की समीक्षा की गई थी। गौरतलब है कि केसरिया हिन्दू वाहिनी और हिन्दू जनजागृति समिति ने उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द करने की माँग की थी। इन हिन्दू संगठनों के अनुसार ये नीच कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हिन्दू देवी-देवताओं का कमेडी के नाम पर अपमान करता रहता है। ऐसे में उसके गोवा में होने वाले कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द्र पर बुरा असर पड़ेगा।
प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है, मुनव्वर फारूकी पहले भी हिन्दू देवताओं का मज़ाक उड़ाता रहा है। मध्य प्रदेश में वह हिन्दू धर्म का अपमान करने के चलते 37 दिन जेल की सजा भी काट चुका है। ऐसे में गोवा में उसके कार्यक्रम से सामाज में वैमनस्यता का वारावरण पैदा होगा। उनका ये भी कहना है कि यदि प्रमोद मुतालिक का गोवा में आना प्रतिबंधित हो सकता है तो मुनव्वर फारुकी को गोवा में शो की अनुमति क्यों ??
बतादें कि कर्नाटक के श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक का गोवा में प्रवेश गोवा प्रशासन ने 2014 में बैन कर दिया था। मुतालिक ने कहा था कि गोवा में वह संगठन की शाखा खोलेंगे और गोवा में पब संस्कृति को बंद कराने के लिए काम करेंगे, क्योंकि यह पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा देता है।
इसी महीने केसरिया हिन्दू वाहिनी और हिन्दू जनजागृति समिति ने इस शो के आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पत्र में जिस मॉल में शो आयोजित होना था उसके बारे में भी बताया गया था। इस हिंदूद्रोही भांड कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के कैंसिल हुए शो का नाम ‘डोंगरी टू नोवेयर’ (Dongri to Nowhere) था। सोमवार को यह शो शाम 7.30 बजे होना तय था। इस शो के लिए टिकटों की बिक्री भी ऑनलाइन शुरू हो गई थी।
In the name of comedy, the Hindus of Goa did this work of “Munawwar Farooqui”, who insulted the deities.