Attacks on temples, statues were broken, Hindus were enraged, highways and railway tracks were jammed, there was ruckus.”

श्री राम जन्म भूमि पे भव्य मंदिर बनने के बाद लगातार अघात हो रहे हैं सनातनियों पर।

सनातन🚩समाचार🌎 22 जनवरी 2024 के ऐतिहासिक दिन के बाद से लगातार हिंदू आस्थाओं पर हो रहे आघात रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब फिर से बिहार में हिंदुओं की आस्था पर चोट की गई है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बिहार में दो स्थानों पर मंदिरों को निशाना बनाया गया है, जिनमे हनुमान जी की मूर्तियों को तोड़ दिया गया है। एक घटना कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र में घटी है तथा दूसरी घटना भी मनिहारी थाने के ही जगवती गांव में घटी है।

इन दोनों घटनाओं का पता लोगों को उस समय चला जब सुबह के समय लोग इन मंदिरों में पहुंचे। वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा कि बजरंगबली जी की मूर्तियां खंडित कर दी गई हैं तो लोग भड़क उठे। बता दें कि दोनों स्थानो पर 23 जनवरी 2024 की रात्रि को मंदिर में घुसकर मूर्तियों को तोड़ा गया है। जब सारे क्षेत्र में दो मंदिरों की मूर्तियां तोड़े जाने की बात फैली तो भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और रोष प्रदर्शन करने लगे। आक्रोश में भरे हुए लोगों ने रेलवे के ट्रैक को जाम कर दिया और साथ ही हाईवे पर भी जाम लगा दिया।

सूचना मिलते ही एसडीओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी शैलेश प्रीतम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों के आक्रेश को देखते हुए प्रशासन द्वारा मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को मनाने के प्रयास किए गए। किंतु आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे, वह लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। कई घंटे की मेहनत के बाद आखिर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने लोगों को समझा कर रेलवे ट्रैक से और हाईवे से हटाने में सफलता प्राप्त कर ली।

इसके बाद ही रेल गाड़ियों और बसों आदि का आना-जाना चालू हो सका। पता चला है कि इस घटना के बारे में एसडीम ने फोरी तौर पर एक समिति का गठन कर दिया है। यह समिति धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर योजना बनाएगी। एसडीएम ने अक्रोषित  हुए लोगों को आश्वासन दिया की मूर्तियों को खंडित करने वालों को तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बारे में पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है।

उधर इस घटना के बारे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हनुमान जी की मूर्तियों को तोड़ा गया है। अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया और राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो नितीश बाबू और लालू जी ,,,,, मैं दोनों को चेतना चाहता हूं। यह हनुमान जी की मूर्ति नहीं टूटी हैं बल्कि बिहार में आपने सनातनियों का गर्दन कटवाने का काम किया है। अगर अपराधी नहीं पकड़े गए और कार्रवाई नहीं हुई तो इसका खामयाजा आपको भुगतना पड़ेगा।

मंदिर कमेटी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसडीओ कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि सूचना मिलने पर गहन जांच-पड़ताल की गई। स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *