मूर्ख परिजनों की 2 संस्कारहीन लड़कियों ने हनुमान जी के मंदिर में किया बहुत निंदनीय काम, बजरंगदल ने लिया एक्शन


अध्यक्ष पवन तिवारी (राष्ट्रीय किसान विकास पार्टी) हैं पूरी तरह तैयार।

“2 uncultured girls of foolish families did a very condemnable act in Hanuman ji’s temple.”

इसमें कोई संदेह नहीं है कि काफी हिंदुओं में संस्कार हीनता बढ़ रही है, जिसके कारण धर्म की ओर हिंदू लड़कियों की बर्बादी हो रही है।

सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदुओं के परिवारों में खत्म होते संस्कारों का ही परिणाम है जो आज हिंदुओं की बहन बेटियां बहुत बुरी तरह बर्बाद हो रही हैं। कभी उन्हें कोई लव जिहादी ले जाता है, तो कभी कोई उन्हें ब्लैकमेल करने लग जाता है।

खत्म हो रहे संस्कारों के चलते एक परिवार की दो लड़कियों ने भगवान बजरंगबली जी के मंदिर में भद्दे तरीके से कमर हिलाते हुए भद्दे गाने पर डांस किया है। लड़कियों के द्वारा यह कुकर्म किया गया है बिहार के छपरा मे शहर के बीचो-बीच चिल्ड्रन पार्क के पास पढ़ते प्रसिद्ध मारुति मानस हनुमान मंदिर में। पता चला है कि यह संस्कार हीन लड़कियां ऐसे ही वीडियो बना बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया करती हैं।

बता दें कि छपरा के इस मारुति मानस हनुमान जी के मंदिर में हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए आते हैं। परंतु इन कुसंस्कारी लड़कियों ने अपने लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में मंदिर के पवित्र प्रांगण में अश्लील गाने पर नाचते हुए वीडियो बनाया है। यह भी पता चला है कि वीडियो बनाने वाली लड़कियां सगी बहने हैं तथा इनके नाम रिया और प्रिया हैं।

सनातन 🚩समाचार🌎 का मानना है कि अवश्य ही इन लड़कियों के माता-पिता बेहद मूर्ख हैं। जिन्होंने अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार ही नहीं दिए जिस कारण इन लड़कियों ने पवित्र मंदिर की सीढ़ियों पर भोजपुरी के अश्लील गाने छलकता हमारो जवनिया ए ……. राजा के बोल “रउ ले राजा हम खटिया बिछवनी देखी लगा के मच्छरदानी” पर ठुमके लगाए हैं। और सारी दुनिया को दिखाने के लिए उसकी वीडियो भी बनाई है।

इन दोनों दुर्बुद्धि लड़कियों ने यह वीडियो रील के रूप में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था किंतु इनके इस निंदनीय कार्य की निंदा होने के कारण इन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। मंदिर के पवित्र प्रांगण में अश्लीलता पूर्ण वीडियो बनाने की घटना का पता चलने पर स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों सहित मंदिर समिति में भी रोष है। इस बारे में मानस मारुति मंदिर के प्रबंधन समिति के सदस्य चंदन वर्मा का कहना है कि छपरा शहर की दो लड़कियों ने पवित्र मंदिर में अश्लील भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिससे सभी स्नातनियो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

बजरंग दल के जिला मंत्री धनंजय कुमार ने मंदिर की पवित्रता भंग करने की इस घटना पर विरोध जताते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से मिलकर कहा है कि इस मामले में इन दोनों लड़कियों खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह घटना अपने आप में बेहद शर्मनाक है क्योंकि विधर्मी तो हमेशा हिंदू धर्म का और मंदिरों का अपमान तो करते ही रहते हैं परंतु जब खुद हिंदू ही आपने देव स्थानों का इस प्रकार से अपमान करते हैं, तो यह बहुत चिंता की बात है।। साथ ही यह इस बात का भी प्रमाण है कि कुछ हिंदुओं ने अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार देने बंद कर दिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *