Shivlinga was uprooted and thrown on the road, vandalism, ruckus, accused Shahrukh, Rihaan and Anwar.”

श्री राम लला जी के लौट आने के बाद अचानक से लगभग सारे देश में मंदिरों पे हमलों की घटनाओं में वृद्धि

सनातन🚩समाचार🌎 बमोरी कस्बा में उस समय तनाव फैल गया जब लोगों को पता चला कि उनके मंदिर के दरवाजे तोड़कर उसमें स्थापित शिवलिंग को उखाड़ कर बाहर सड़क पर फेंक दिया गया है। और साथ ही नंदी की मूर्ति को भी उखाड़ कर फेंका गया है। इसके बाद वहां पर भारी बवाल की स्थिति पैदा हो गई और भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पढ़ते बमोरी में सुबह 5:00 बजे जब एक व्यक्ति मंदिर के पास से गुजर तो वह वहां का दृश्य देखकर चौक गया, क्योंकि पीपलेश्वर महादेव मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ था और मंदिर में स्थापित शिवलिंग को किसी ने उखाड़ कर बाहर सड़क पर फेंक दिया था। साथ ही नंदी जी की मूर्ति भी टूटी पड़ी थी। इसके बाद उसने मंदिर के पंडित जी और स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया। मंदिर में हुई तोड़फोड़ की जानकारी पाकर भारी संख्या में लोग मंदिर में पहुंच गए और क्रोध में भरकर उग्र प्रदर्शन लगे करने लगे।

शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग का अपमान करने से गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। इसके बाद बमोरी कस्बा के सभी दुकानदारों ने रोष स्वरूप अपनी दुकाने बंद कर दी और प्रदर्शन में शामिल हो गए। हालात बिगड़ते देखकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसी तरह से लोगों को समझ कर शांत किया गया। पता चला है कि बमोरी के शिवधाम कॉलोनी में स्थित मरघट शाला के पास बने शिव मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए शिवलिंग को खंडित किया गया है।

इस घटना के बारे में बमोरी के सौरभ किरार नाम के व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि नई टंकी के सामने बने शिव मंदिर के आगे से जब मैं सुबह 5:00 बजे निकल रहा था तो मैंने देखा की शिवजी की पिंडी को तोड़कर सड़क पर फेंक दिया गया है और साथ ही नंदी जी की मूर्ति भी टूटी हुई पड़ी थी। अपने बयान में सौरभ किरार ने शंका जताई है की शाहरुख, रिहान, अनवर, बफाती और रहीश इत्यादि ने इस घटना को अंजाम दिया है।

सौरभ के अनुसार यह लोग रात के एक एक बजे तक गांव में घूमते रहते हैं। बता दें की शिव धाम कॉलोनी के इस शिव मंदिर में 7 साल पहले भी तोड़फोड़ की गई थी तब गांव वालों ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करके वहां मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत छानबीन आरंभ कर दी तथा साथ ही इलाके में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच चालू कर दी।

सौरभ किरार के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ 295 के अंतर्गत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने शिकायत  के आधार पर शाहरुख, रिहान, अनवर सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *