सनातन🚩समाचार🌎 शनिवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..

🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩

1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078,अयन – दक्षिणायन, ऋतु – शरद, मास-भाद्रपद, पक्ष – कृष्ण, तिथि – द्वादशी परातः 8:24 बजे तक तत्पश्चात त्रयोदशी🌹

2⃣ आज का योग ~ मंडली में राज योग हैं लग्न में राहु है तो आज सन्ध्या के समय चींटियों को काले तिल, चावल, शक्कर खिलाएं✋

3⃣ 👉 कुंडली मे शनि और सूर्य इक्ट्ठा हैं और राशि धनु है तो आज हर तरह से सावधान रहें, घर पर ही रहें, भगवनन्नाम जो करते रहें।

4⃣ आज –  जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝 है या जन्म दिवस🎂 है वह आज पानी पिये बिना घर से ना निकलें ।

5⃣ भोजन 😋 ~ आज कर्क और वृश्चिक राशि के इलावा सभी जातक दही का सेवन अवश्य करें❗

6⃣ दान🕉पूण्य ~ मेष, कण्या राशि के जातक आज नीले वस्त्र दान करें 🙏

7⃣ आज ~ जिन का व्यवसाय नहीं चल रहा और राशि मीन है साथ मे मधुमेह भी है वह जातक आज गौशाला अवश्य जाएं गौसेवा करें और देसी गायों की परिक्रमा भी करें❗

8⃣ वास्तु विशेष :- आज घर मे फालतू पड़े समान को घर से हटा दें विशेषतः ईशान कोण में पड़ा समान🌹

9⃣ सावधान✋ आज सायें 4.30 से 6 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें  ❌

🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज माता पिता, बड़े बजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें, उन्हें कोई भी लाल फल भेंट करें🌹
➖➖➖➖➖➖➖

👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।

★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖

🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩


आज का दैनिक राशिफल ——

मेष राशि
आज आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर दूसरे लोगों से वाद-विवाद की स्थिति बनने की संभावना है, आपको किसी से भी बिना वजह उलझने से बचना चाहिए। परिवार वालों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे, उनके साथ मंदिर जाने की योजना बनायेंगे। आज कोई नया कार्य सीखने का मौका मिलेगा, जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा।

वृष 
आज आप अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग मिलने से आपको ख़ुशी महसूस होगी। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। घर पर अचानक कोई दोस्त आ सकता है उसके साथ किसी खास विषय पर बातचीत होने की संभावना है।

मिथुन 
आज रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है। बच्चों के किसी मामले को लेकर आप असहमत हो सकते हैं। इस राशि के विद्यार्थियों को आज शिक्षक की तरफ से विशेष मार्गदर्शन मिलेगा , जिससे उनका भविष्य उज्जवल बनेगा। घर पर कोई मांगलिक कार्य आयोजित कराने के बारे में सोच सकते हैं जिससे घर में खुशहाली आयेगी।

कर्क 
आज कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। आपके मन में किसी व्यक्ति की मदद करने का भाव आयेगा। आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आयेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक कार्य की योजना बनायेंगे।आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

सिंह 
आज आपकी मुलाकात बचपन के किसी मित्र से होगी, ये मुलाकात आपके लिये लाभदायक रहेगी। आज आपके लम्बे समय से सोचे हुए कार्य पूरे होंगे, इससे आपका मन खुश रहेगा। किसी काम के लिए कोई बड़ा फैसला लेने में आप जीवनसाथी की सहायता लेंगे। इस राशि के बच्चे छुट्टी का आनंद उठायेंगे। आज आपको कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिससे आपको धन लाभ होगा।

कन्या 
आज आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करेंगे। किसी खास मामलें में अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी आपको मिलेगी। आज परिवार वालों के साथ आप खुशनुमा पल बिताएंगे इससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की संभावना है। आपके व्यवहार से कुछ लोग बेहद प्रभावित होंगे। आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी। आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

तुला 
आज परिवार वालों की सलाह आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। छात्र आज कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, आपको अपने दिनचर्या में कुछ बदलाव भी करने पड़ेंगे। ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।

वृश्चिक 
आज रुका हुआ धन वापस मिलेगा जिससे आपको राहत महसूस होगी। व्यापार में साझेदारी से आपको लाभ होगा। आज आप समाजिक कार्यों में सहयोग देने की सोचेंगे। व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। किसी जरूरी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी।  इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में शिक्षकों से मदद मिलेगी।

धनु 
आज आप अपनी बुद्धिमानी से सब काम संभाल लेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को सहयोगियों से मदद मिलेगी जिससे आपका कार्य जल्दी पूरा हो जायेगा।  आज भविष्य में जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करने का वादा कर सकते हैं। इस राशि के छात्रों के अंदर कॉम्पिटीशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे।

मकर
आज माता-पिता की मदद मिलने से आपका कोई खास काम पूरा होगा। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आज उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए। अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आज किसी जरूरी काम में सफल होने से आपकी तारीफ होगी। नकारात्मक विचारों से आपको दूरी बनाकर रखना चाहिए |

कुंभ 
आज ऑफिस में सहयोगी आपके विचारों से प्रभावित होंगे, लेकिन दूसरों के कामों में दखल देने से आपको बचना चाहिए। मन-मुताबिक काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न होगा। घर पर किसी बड़े से बातचीत करते समय आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। दोस्तों के साथ शाम को अच्छा समय बीतेगा।

मीन 
आज कोई आपकी ड्रेस की तारीफ कर सकता है। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स को अपने साथियों से सहयोग प्राप्त होगा, किसी विषय में आ रही समस्या आसानी से सॉल्व हो जायेगी। आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। समाज में आपके कार्यों की चर्चा होगी।

🚩 सनातन धर्म की जय हो 🚩



हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *