सनातन🚩समाचार🌎 गुरुवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..
🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩
1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078,अयन – दक्षिणायन, ऋतु – शरद,मास – भाद्रपद, पक्ष – कृष्ण,तिथि – चतुर्थी सायें 5:13 बजे तक तत्पश्चात पंचमी🌹
2⃣ आज का योग ~ हृदय सम्बन्धी पीड़ा रहती है और राशि कर्क है तो आज श्मशान भूमि में जाने से बचें✋
3⃣ 👉 राशि सिंह है और कुंडली मे गुरु राहु इकठ्ठे हैं तो आज पीले वस्त्र ना पहने।
4⃣ आज – जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝 है या जन्म दिवस🎂 है वह आज अपने पुरखों, पितरों के निमित्त पण्डित जी को भोजन करवाएं।
5⃣ भोजन 😋 ~ धनु अथवा मीन मकर राशि के जातक आज हल्दी मिश्रित दूध का सेवन अवष्ट करें❗
6⃣ दान🕉पूण्य ~ जिन जातकों का तुला लग्न है और कुंडली में गुरु अस्त है तो आज धूल मिट्टी धुआं इत्यादि से बचें 🙏
7⃣ आज ~ जिन लड़कों की राशि वृचिक है और शादी में विलंब हो रहा है तो आज बंदरों को कुछ भी अवश्य खिलाएं❗
8⃣ वास्तु विशेष :- राशि कण्या है तो आज घर में पड़े पुराने पीतल के बर्तन अवश्य साफ करें🌹
9⃣ सावधान✋ आज दुपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें ❌
🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज लाल वस्त्र पहने और अग्नि से बचें🌹
➖➖➖➖➖➖➖
👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।
★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖
🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩
आज का दैनिक राशिफल ——
मेष
दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज परिवार से कलह दूर रहेगा। बस इस बात का ज्यादा ध्यान रखें की कटु भाषा का प्रयोग न करें। इस राशि के जो लोग ब्युटी पार्लर का काम करते है उनको आज बड़ा मुनाफा होने वाला है। कला से जुडें लोग आज सोशल मिडिया के जरियें अपनी स्किल को सुधारने में बिजी रहेंगें। आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे है।
वृष
आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आज सोशल मीडिया पर कुछ अंजान लोगों से आपकी बात हो सकती है, जिसका फायदा आपको भविष्य में होगा। साथ ही आज भाई से बिगड़े हुए रिश्ते मजबूत बनेगें। जो व्यक्ति पत्रकार है आज उनके काम की तारीफ होगी। जो बिजनेसमैन लोहे का बिज़नेस करते है, उनके लिए दिन राहतपूर्ण रहने वाला है।
मिथुन
आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको नया मुकाम प्राप्त होगा। इस राशि के जो लोग फैशन डिजाइनर है, आज उनके दिमाग में कुछ नयें और अच्छे डिजाइन आएंगें । जो लोग एक्टिंग फील्ड से है आज वह अपने फैंस को एंटरटेंन करेंगे, समाज में आपकी प्रशंसा भी होगी। पारिवारिक सुख प्राप्त होगा।
कर्क
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। लम्बे समय से अटका हुआ काम घर के किसी बड़े के द्वारा पूरा हो जायेगा। इस राशि के जो लोग जिम ट्रेनर है, उन्हें आज नयी अवसर मिलने के योग है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। बच्चों का परिवार के साथ समय बीतेगा।
सिंह
आज आपका दिन पॉजिटिव रहने वाला है। आपकी सोच सकरात्मक रहेगी। मेडिकल की पढाई कर रहे छात्रो को कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा और सीनियर डॉक्टर्स का सहयोग मिलेगा। जो व्यक्ति राजनीति में है, उनका समाज में नाम बढ़ेगा, लोग आपसे प्रेरणा लेंगे। अपने जीवनसाथी पर भरोसा बनाये रखें, रिश्ते मजबूत होंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए नयी रोशनी लेके आया है। कारोबार में लम्बे समय से चलती आ रही समस्याओं का हल मिलेगा। इस राशि की स्त्रियों को परिवार का सहयोग मिलेगा। बेरोजगारो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस राशि के नवविवाहित लोगों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है। कारोबार मे आ रही परेशानी पिता की मदद से दूर होंगी।
तुला
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके लम्बें समय से रूके हुए काम पूरें होंगे। इस राशि के जो व्यक्ति कपड़े का बिज़नेस करते है, उन्हे उम्मीद से अधिक फायदा होगा, काम की गति बढ़ेगी। आज आपको कोई धार्मिक काम करने का मौका मिलेगा। नौकरी कर रहे लोगो को आज नये प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा, बॉस आपकी तारीफ भी करेंगे। शाम का समय परिवार के साथ बीतेगा।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। इस राशि के जिन लोगों की मेडिकल स्टोर की दुकान है उन्हें आज मुनाफा होगा और जो व्यक्ति मार्केटिंग फील्ड में जॉब करते है, उनका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। बच्चो की खिलखिलाहट से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी के साथ अपने मन की बात शेयर करने में आप को राहत महसूस होगी|
धनु
दिन समान्य रहने वाला है, आज आपके घर के कार्य समय से पूरे हो जायेंगें जिससे आपको राहत महसूस होगी। सोशल मिडिया के सहारे आप समाजिक कार्यों में मदद करेंगे। इस राशि के नौकरी कर रहे लोगो पर काम का वजन कम रहेगा। आज आपके बच्चें आपसे शाम को कहीं घूमने जाने की जिद्द कर सकते है। करोबार में बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा। सेहत के लिहाज से सब अच्छा रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अच्छे वकील से राय लेना फायदेमंद रहेगा।_*
मकर
आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। आज लम्बे समय से रूके हुए कार्य को पूरा करनें में किसी रिश्तेदार का सहयोग प्राप्त होगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण बनायें रखें। इस राशि वाले छात्रों को सफलता मिलेगी। इस राशि के जो लोग फोटोग्राफ़र है, आज उनको अपनी स्किल्स को और अच्छा करने का मौका मिलेगा।
कुंभ
आज का दिन सुनहरा रहने वाला है। जो पैसा काफी दिनों से फसा हुआ था आज आपको मिल जायेगा। घर के किसी कार्य को पूरा करने में जीवनसाथी की मदद मिलेगी। इस राशि के बिल्डर्स को अपनी मेहनत का फयदा जरूर मिलेगा। आज आपको धन लाभ के योग बन रहे है। युवाओं के लिए तरक्की के नए रास्ते खुल जायेंगे।
मीन
चेहरा आज पूरा दिन मुस्कान से खिला रहेंगा। आज आपको मन मुताबिक फल प्राप्त होगा। बॉस आपके काम से खुश रहेगे, प्रमोशन के योग भी बन रहे है। रूके हुए सभी कार्य आसानी से पुरे हो जायेंगे। इस राशि के जो छात्र कॉमर्स की फील्ड से है आज आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है। ध्यान लगाकर पढाई करें, सफलता प्राप्त होगी। ज्यादा से ज्यादा पानी पीये, स्वास्थ ठीक रहेगा।
🚩 सनातन धर्म की जय हो 🚩
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।