सनातन🚩समाचार🌎 रविवार के लिये ज्योतिशीय परामर्श…..
🚩🚩हर हर महादेव🚩 🚩
1⃣आज ~ विक्रम संवत – 2078,अयन – दक्षिणायन, ऋतु – शरद, मास – श्रावण, पक्ष – शुक्ल, तिथि – पूर्णिमा शाम 5:31 बजे तक तत्पश्चात प्रतिपदा🌹
2⃣ आज का योग ~ 🚩राखी बांधने का शुभ मुहूर्त,
इस साल यह मुहूर्त पूरा दिन रहेगा और भद्रा सुबह ही समाप्त हो जाएगा। शाम 5:16 मिनट से लेकर 6 बजे तक राहुकाल है जिस बीच राखी नहीं बांधनी चाहिए। अगर आप स्थिर लग्न में राखी बांधती हैं या बंधवाते हैं हो तो उसे और भी शुभ माना जाएगा।
स्थिर लग्न का शुभ समय-
सुबह- 6:15 से 7: 51
दोपहर- 12:00 से 14:45
शाम- 18:31 से 19:59
✋
3⃣ 👉 आज रक्षाबंधन के दिन बहन की अथवा भाई की राशि अगर मेष है तो भाई बहन को अथवा बहन भाई को रक्षाबंधन के समय कोई भी शस्त्र भेंट करें
4⃣ आज – जिनकी शादी की वर्षगांठ 💝 है या जन्म दिवस🎂 है वह आज किसी भी सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति से झगड़ा ना करें
5⃣ भोजन 😋 ~ वृश्चिक मीन तथा मकर राशि के जातक आज भोजन में सौंफ अवश्य खा लें❗
6⃣ दान🕉पूण्य ~ कर्क राशि के इलावा सभी राशियों के जातक आज गुड़ अथवा गुड़ का हलवा दान करें 🙏
7⃣ आज ~ वृष्चिक और कुम्भ राशि के जातक आज लाल वस्त्र ना पहने❗
8⃣ वास्तु विशेष :- आज घर के दक्षिणी भाग में जितना हो सके उतना अंधेरा ही रखें🌹
9⃣ सावधान✋ आज सायें 4 :30 से 6 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें ❌
🔟 आज ~ नव विवाहित दम्पत्ति आज किसी भी काले मजदूर को भोजन अवश्य करवा दें🌹
➖➖➖➖➖➖➖
👉सनातन🚩समाचार🌎 को थोड़ी सी सहयोग राशि दें और अपनी जन्मकुंडली निशुल्क दिखाएं।
★एस्ट्रो अशवनी★
Contact for Astro & wastu Service.
7837213007
➖➖➖➖➖➖➖
🚩🙏धर्मो रक्षति रक्षितः🙏🚩
आज का दैनिक राशिफल ——
मेष
रविवार को किसी काम में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. व्यापार में नए पार्टनर्स जुड़ सकते हैं. पैसों से संबंधित कुछ मामलों में तनाव कम होगा. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है.
वृषभ
आपके सभी कार्य सरलता से बनेंगे. व्यापारियों को खास लाभ होने की उम्मीद है. पैसों का लेनदेन करते समय किसी को साक्षी रखकर ही करें. युवाओं को स्थायी काम खोजने की कोशिश में सफलता मिलेगी. युवकों को मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन खुश रहेगा.
मिथुन
आपके लिए रविवार मिश्रित फलदायी रहेगी. इस समय प्रॉपर्टी खरीदने संबंधी कोई योजना बनाते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र में वर्चस्व स्थापित कर लेंगे. बच्चों के भविष्य को लेकर आप काफी चिंतित रहेंगे.
कर्क
आप अपना काम ईमानदारी से करेंगे. आपके व्यवहार में सकारात्मकता ज्यादा रहेगी. धन के मामले में आप लोभ की स्थिति से बचने का प्रयास करें. आप कोई ऑनलाइन काम शुरू करने का प्लान बनाएंगे. बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
सिंह
आपका प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेना काफी फायदेमंद रहेगा. दूध से संबंधित व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ होगा. किसी पुराने निवेश का मुनाफा मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ जिंदगी का बेहतरीन अनुभव मिल सकता है.
कन्या
आपके लिए रविवार खुद के प्रयासों से आगे बढ़ने के लिए बेहद शुभ है. व्यापारियों को सामाजिक दायरा बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. धन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. स्टूडेंट्स को अपने पढ़ाई के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. घर के बुजुर्गों के सेहत का ख्याल रखें।
तुला
भविष्य में निवेश की योजना को अंतिम रूप दे सकते हैं. घर में बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. नौकरी के क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विरोधी नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. अनावश्यक रूप से सार्वजनिक स्थानों में जाने से बचें.
वृश्चिक
रविवार को आप ऐसा कुछ कर सकते हैं जिसके बारे में आपने पहले कभी विचार न किया हो. दैनिक आय पहले से कुछ बेहतर रहेगी. अपनी महत्वपूर्ण बातें किसी से भी शेयर न करें. मां के साथ समय व्यतीत करना आपके लिए उत्तम रहेगा।
धनु
रविवार आपके लिए ठीक रहने वाला है. आपको अपनी दिनचर्या या प्लानिंग में कुछ बड़े फेर-बदल करने पड़ सकते हैं. कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है. घर के बड़ों की सलाह मानना हितकर होगा. वैवाहिक चर्चा में सफलता से युवा उत्साहित रहेंगे.
मकर
कुछ परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रह सकती हैं. आर्थिक तथा पारिवारिक स्थिति को बेहतर बनाने में आपका प्रयास जारी रहेगा. पैसों और कीमती सामान को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. युवाओं को मनचाहा रोजगार मिल सकता है.
कुंभ
आपको सितारों का साथ मिलेगा. जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे. आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा. व्यापारियों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना होगा. नौकरी के क्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
मीन
आपका दिन अच्छा रहने वाला है. अपने लिए समय निकालकर भविष्य की योजनाओं पर काम करें. प्रॉपर्टी संबंधीं मामले सुलझेंगे. नौकरी परिवर्तन पर विचार कर सकते हैं. प्रभु की आराधना करने से मानसिक शांति मिलेगी. घर से बाहर निकलते समय सावधानी जरूर बरतें.
🚩 सनातन धर्म की जय हो 🚩
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।