Yogi cannot save Modi, the doctor of Ghaziabad received the threat of separation from his body, what is the reason.”

शैतानी ताकतें बड़ रही हैं और सात्विक शक्तियों के मालिक धर्म के नाम पर ठुमके लगाने में व्यस्त हैं।

गाजिया बाद के हैं डॉक्टर

सनातन 🚩समाचार🌎 अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले एक डॉक्टर को उसका ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिलने की सूचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के जिस डॉक्टर को ये धमकी मिली है वो सिहानी गेट थाना क्षेत्र के इलाके में रहते हैं। मिली धमकी के बारे में डॉक्टर ने बताया है कि उन्हें 2 बार इस तरह के फोन आए हैं। पहला कॉल 1 सितंबर को रात 11 बजे आया था। यह कॉल व्हाट्सएप्प पर था और डीपी में नकाब लगाए हुए किसी व्यक्ति की फोटो थी। इसलिए मैने वो फोन नहीं उठाया। लेकिन अगले दिन यानी 2 सितंबर को फिर से उन्हें वॉट्सएप कॉल आया।

हमने तुम्हारी सारी रेकी कर ली है

बतादें की जिस डॉक्टर को सर काटने की धमकी मिली है उसका नाम है अरविंद वत्स अकेला। जिस नंबर से डॉक्टर को धमकी वाला कॉल आया है वह नंबर अमेरिका का है। वॉट्सएप पे मिली धमकी के बारे में डॉक्टर ने बताया है की धमकी देने वाले ने कहा हमने तुम्हारी सारी रेकी कर ली है। हमें पता है तू कहाँ रहता है, क्या करता है और कहाँ जाता है। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा ,सर तन से जुदा। इस पर मैंने कहा कि मैंने तो ऐसी कोई पोस्ट भी नहीं डाली है। क्या बात हो गई ? तो उसने कहा कि वो तुझे पता चल जाएगा। फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझे हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

तुम्हें कन्हैया लाल तेली और उमेश कोल्हे के पास भेज रहा हूँ

डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला ने आगे बताया कि 2 सितंबर को आई कॉल में 5 मिनट 2 सेकंड बात हुई थी। इस बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की जैसे ही मैंने फोन उठाया तो उधर से किसी ने कहा डॉक्टर अकेला बोल रहे हो ? मैंने कहा हाँ, इसके बाद उसने कहा कि मैं तुम्हें कन्हैया लाल तेली और उमेश कोल्हे के पास भेज रहा हूँ। तो मैंने बोला कि क्या बात हो गई ? इस पर उसने कहा कि तुम हिंदू संगठन की बात करते हो। मैं देखता हूँ कि तुम्हारा मोदी-धोधी, योगी और यति नरसिंहानंद जो तेरा गुरु है वो खुद बिल में दुबका पड़ा है वो तेरे को क्या बचाएगा ?

https://youtu.be/cGupPe6_zYc
पुलिस ने बताया

डॉक्टर अरविंद लगभग 24 सालों से क्लीनिक चला रहे हैं। वह कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हुए हैं और “हिंदू स्वाभिमान मंच” के उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रभारी भी हैं। बतादें की इसी संगठन के संरक्षक डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी हैं। इस प्रकरण के बारे में डॉक्टर अकेला का कहना है कि वह और उनका परिवार थोड़ा तनाव में तो है पर हम पूरी तरह सतर्क वा तैयार हैं।

इस बारे में गाजियाबाद के SSP मुनिराज ने बताया है कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल को भी इस मामले में जाँच करने के लिए कहा गया है। जिस नंबर से कॉल आया, था उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के जमाने में आज भारत में बैठकर ही अमेरिका के या किसी अन्य के नंबर से कॉल किया जा सकता है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *