“When Lord Valmiki stopped the procession, Jai Bhim Jai Meem disappeared and Bajrang Dal came forward.”

जब पुलिस के द्वारा शोभा यात्रा रोकी गई तब पता नहीं किस बिल में दुबक गए थे जय भीम जय मीम वाले।

सनातन 🚩समाचार🌎 उत्तराखंड के श्री हरिद्वार जिले के अंतर्गत पड़ते लंढोरा गांव में उसमें स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने वाल्मिक समाज के द्वारा निकाली जा रही भगवान वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा को रोक दिया।

माहौल पूरी तरह गर्मा गया

यहां रुड़की – मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में वाल्मीकि समुदाय द्वारा वाल्मीकि जयंती पर धार्मिक शोभायात्रा निकालने के समय पुलिस और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई जिससे माहौल पूरी तरह गर्मा गया और कस्बे में तनाव का माहौल बनने लगा। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स को बुला लिया और लंढोरा गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

बजरंग दल के ललित राजपूत ने बताया

शोभा यात्रा रोकने की जानकारी मिलने पर भाजपा के साथ-साथ बजरंगदल के अनेक कार्यकर्ता भी रुड़की और श्री हरिद्वार से मौके पर पहुंच गए। लेकिन पुलिस प्रशासन का कहना था कि बिना अनुमति के शोभायात्रा नहीं निकलने दी जाएगी। इसके बारे में बजरंग दल के ललित राजपूत ने बताया है कि यह एक छोटा सा गांव जैसा कस्बा है। यहां पर कभी भी किसी को शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं लेनी पड़ी है। परंतु इस बार वाल्मीकि जी की शोभायात्रा को पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय मुसलमानों के दबाव के चलते रुकवाया है।

हमारे इलाके से शोभायात्रा ना निकली जाए

उन्होंने आगे बताया की दरअसल इस कस्बा में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग नहीं चाहते कि हमारे भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा उनके मोहल्ले में से और उनकी मस्जिद के आगे से निकले। जिस कारण उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया है कि हमारे इलाके से शोभायात्रा निकलने से रोका जाए अन्यथा माहौल खराब हो सकता है। इस बीच हिंदू समाज के लोग आक्रोशित होकर हर हर महादेव और भगवान वाल्मीकि जी के जय घोष करते रहे और लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। परंतु पुलिस द्वारा बैरीकेटिंग करके उन्हें रोक दिया गया था।

https://youtu.be/aNi8rj8SLC0
रोक दिया

पुलिस से धक्का मुक्की

कई थानों की पुलिस फोर्स और कोतवाल भी इस दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए थे। वहीं वाल्मीकि समाज के लोग शोभायात्रा निकालने पर अड़े रहे, जिसे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने रोकने की काफी कोशिश की। जिसके चलते मौके पर कई बार तनाव और धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी फोन पर पल-पल की अपडेट भी लेते रहे। आखिर वाल्मीकि समाज के लोगों ने अपने मोहल्ले में ही शोभायात्रा का आयोजन किया और ढोल नगाड़ों से भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा समाज के गली मोहल्लों से निकाली गई।

बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर

इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, एसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। इस बवाल के बारे में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं लेने दिया जाएगा। शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। कस्बे में शांति कायम करना उनका पहला कर्तव्य है। कस्बे में पूरी तरह से शांति है. बिना अनुमति के शोभायात्रा नहीं निकालने दी जाएगी।

https://youtu.be/dHX96oB_coE

सुरेश चव्हाणके जी की घोषणा

उधर सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके जी ने इस बारे में बताया है कि मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण प्रशासन के पास हिंदुओं को सुरक्षा देने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स नहीं थी इसलिए अनुमति ना होने का बहाना बनाकर शोभायात्रा को रोका गया है, और अब अनुमति सहित कल रविवार 16 अक्टूबर 2022 को उसी इलाके में भगवान वाल्मीकि जी की बहुत भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *