“What is the proof of the bravery of Shri Krishna Bhagwan ji on top of Giriraj ji/Gauvardhan mountain? If you have not seen then do divine darshan now.”
महाबली श्री कृष्ण भगवान जी की जय हो जय हो जय हो।
सनातन🚩समाचार🌎 जय श्री कृष्णा🙏 पृथ्वी का हर हिंदू हो चाहे कहीं भी रहता हो रहा जीवन में कम से कम एक बार तो श्री वृंदावन धाम में अवश्य ही जाना चाहता है। यह वो स्थान है जो अपने आप में भगवान श्री कृष्ण जी की शक्ति का जीता जागता प्रमाण है। भले ही कुछ लोग जानबूझकर या अनजाने में महाबली श्री कृष्ण भगवान जी को विचित्र और अपमानजनक नाम दे कर के पुकारते रहते हैं। परंतु सत्य तो यह है की श्री कृष्ण भगवान जी का जन्म ही शक्ति के साथ हुआ था, और उन्होंने अपनी लीला समेटने तक निरंतर शक्ति का ही प्रदर्शन किया।
आपका प्राकट्य हुआ तो शक्ति का प्रदर्शन फिर 4 दिन के पालने में विश्राम कर रहे हैं तो दैत्य मारने आ गया उस दैत्य को पैर के अंगूठे के स्पर्श मात्र से पछाड़ दिया। महीने भर के हैं पूतना जहर पिलाने आई तो पूतना को ही पी गए। अबोध आयु में ही कालिया नाग का मर्दन किया। अबोध आयु में ही उस समय के कुख्यात विख्यात दुष्ट कंस को मुक्के मार-मार कर निजधाम पहुंचा दिया। अबोध आयु में ही जब महायोगी श्री कृष्ण भगवान जी वन में गाय सेवा करने गए तो दैत्य बैल बन कर मारने को आ गए तो उन्हें पूंछ से पकड़ के घुमा घुमा के जमीन पर पछाड़ पछाड़ के मार दिया।
और फिर महाभारत मैं तो सब कुछ स्पष्ट ही हो गया। युद्ध के मैदान में ब्रह्मांड का सर्वश्रेष्ठ ज्ञान श्रीमद्भगवद्गीता जी के रूप में दुनिया को दिया🙏
ऐसे महायोगी महा ज्ञानी महावीर बलशाली श्री कृष्ण भगवान जी ने अपने अबोध आयु में ही वह कार्य किया जो आज तक कोई नहीं कर सका है। एक बार जब भयंकर बारिश से श्री मथुरा श्री वृंदावन सहित सारा क्षेत्र जलमग्न होने लगा तो महाबली श्री कृष्ण भगवान जी ने गिरिराज/गोवर्धन पर्वत को अपने हाथ की छोटी उंगली पर ही उठा लिया तथा उस भयंकर बारिश से सारे क्षेत्र के जीवो की रक्षा की। इस विवरण में जो वीडियो दी गई है उसमें आप स्पष्ट देख पाएंगे की गिरिराज जी/गोवर्धन पर्वत के ऊपर क्या-क्या है ?
श्री वृंदावन धाम जाने वाले लोग गिरिराज जी की परिक्रमा अवश्य करते हैं। यह एक महान पुण्य दाई कार्य माना जाता है। बहुत सारे लोगों को तो गिरिराज जी/गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा दंडवत प्रणाम करते हुए करते हैं, परंतु शायद कभी समय की कमी होने के कारण इसके ऊपर जाकर इस महान एवं पुण्य पर्वत के दर्शन नहीं कर पाते हैं। इस दी गई वीडियो में आप भी हमारे साथ गिरिराज जी के ऊपर जाने की दिव्य यात्रा करें।
जय श्री कृष्ण🙏
जय महावीर श्री कृष्ण🙏
जय महायोगी श्री कृष्ण🙏
जय महाबली श्री कृष्ण🙏
जय महा योद्धा श्री कृष्ण🙏
जय महाज्ञानी श्री कृष्ण🙏
जय शत्रधारी श्री कृष्ण🙏
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।