“The ruckus of the cow-killing police post, the community is specially responsible – VHP.”
समुदाय विशेष द्वारा धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं: विष्व हिंदू परिषद।
सनातन🚩समाचार🌎ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जिस दिन कहीं ना कहीं से हिंदुओं के ऊपर कुठाराघात होने की कोई खबर ना मिलती हो चाहे वह शोभायात्रा के ऊपर हमले की खबर हो या मंदिर तोड़े जाने की या गौ हत्या की।
इसी अंतहीन श्रृंखला में उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस चौकी के पीछे 1 गोवंश की निर्मम हत्या किए जाने का पता चला। मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के रोहता रोड के पास यह घटना घटी है। यहां पर खुलेआम गोवंश को सड़क पर काट दिया गया है। जिस जगह पर यह हत्या हुई है वह जगह पुलिस चौकी के पीछे हैं। इस घटना से सारे क्षेत्र में तनाव फैल गया है इस प्रकरण में विश्व हिंदू परिषद ने एक लिखित शिकायत भी दी है और टीपी नगर थाने में इसके बारे में आपराधिक मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
गोवंश को तड़पता छोड़कर
मिली जानकारी के अनुसार इस जघन्य हत्याकांड को सबसे पहले सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले एक मां और उसके बेटे ने देखा, जिस पर उन्होंने तुरंत शोर मचा दिया जिससे वहां पर लोग इकट्ठा हो गए। पता चला है कि रोहटा रोड पर स्थित पुलिस चौकी के पीछे चार या पांच युवकों ने 1 गोवंश की हत्या की है। जब सब्जी बेचने वाले मां बेटे ने शोर मचाया तो हत्यारे गोवंश को तड़पता हुआ छोड़कर अपनी गाड़ी में बैठ कर मौके से फरार हो गए। बता दें कि जिस पुलिस चौकी के पीछे गोवंश की निर्मम हत्या की गई है उस पुलिस चौकी पर ताला लगा हुआ पाया गया। कहा जा रहा है कि पुलिस चौकी ऊपर ताला लगा हुआ देखकर ही गोवंश की हत्या करने वालों का हौसला और बढ़ गया जिससे उन्होंने थाने के पीछे ही सड़क पर खुलेआम गोवंश का गला काटने का दुस्साहस किया।
गोवंश के शव को उठाने नहीं दिया जाएगा
इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर जब हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे तो उन्होंने थाने पर ताला लगा हुआ देखा तो सभी गुस्से में आ गए तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गोवंश की हत्या की खबर फैलने पर वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गए तथा उन्होंने घोषणा कर दी कि जब तक गौ माता के हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक गोवंश के शव को उठाने नहीं दिया जाएगा। इस बीच पुलिस गोवंश के शव को उठाने का बार-बार प्रयास करती रही।
आखिरकार एसडीएम अरुण कुमार के आश्वासन के बाद गोवंश को वहां से हटाने दिया गया। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि 1 सप्ताह के भीतर ही आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली इस घटना से हिंदू संगठन और उपस्थित सभी लोग बहुत गुस्से में थे।
गोवंश को काटकर चार हिस्सों में छोड़कर
इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रशासन को इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने को कहा है। विश्व हिंदू परिषद ने अपने लिखे पत्र में कहां है कि मेरठ थाना टीपी नगर सरस्वती विहार पुलिस चौकी के पीछे सुबह 4:00 बजे गोवंश को काटकर चार हिस्सों में छोड़कर विधर्मी भाग गए हैं। पत्र में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि मेरठ जनपद में लगातार हो रही इस प्रकार की समुदाय विशेष द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने की घटनाओं की अनवरत निर्भीक पुनरावृति प्रशासन पुलिस की विफलता किसी भी संप्रदायिक तनाव को जन्म दे सकती है जिसका निजी चेतना को अवश्य देना होगा अतः समय रहते हैं यथासंभव कठोर भाई कार्रवाई करके इस तरह के यंत्र मानसिकता वाले तत्वों के लिए भाई के प्रतिमान स्थापित करने होंगे ताकि स्वपन में भी इस तरह के किसी भी अपराधिक कार्य को करने का विचार भी उनके मन में ना आ सके।
बहरहाल एक अंतहीन श्रृंखला की कड़ी में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली यह घटना भी घट चुकी है परंतु और हमेशा की तरह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परंतु बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक यूं ही हिंदुओं पर इस तरह के हमले होते रहेंगे ? ? ?
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।