“The incident which has not become news till date > We are very afraid that we should not kill us > Hindus next to us do not approve of us.”
क्या आपको पता है ? की ऐसी बहुत सारी खबरें मीडिया द्वारा दबा दी जाती हैं।
सनातन🚩समाचार🌎 यह एक विडंबना ही है कि ऐसी बहुत सारी दुर्घटनाएं जो आपके आसपास घटती रहती हैं उन्हें कभी मीडिया दिखाता ही नहीं है, और ना जाने किस डर से पूरी तरह उन खबरों को दबा ही देता है। इस खबर का उद्देश्य यही है की वह घटना भी आपको पता चलनी ही चाहिए जिसे आज तक किसी मीडिया ने नहीं बताया। दिल्ली के विकास नगर की यह घटना है। यहां के विकास कुंज में रहने वाला एक छोटे सा परिवार उस समय हक्का बक्का रह गया जब उनके पड़ोस में रहने वाली एक सुल्ताना नाम की स्त्री उनके घर में जबरन घुस आई तथा गाली गलौच करते हुए उस घर की स्त्री पर की आरोप लगाने लगी की तुमने मेरा मोबाइल फोन चुरा लिया है। इसके साथ ही उसने अपने परिवार सहित पीड़ित स्त्री से मारपीट भी की।
मारपीट और छीनाझपटी के बाद डरी हुई पीड़ित स्त्री घबराकर घर में ताला लगा कर किसी रिश्तेदार के यहां चली गई। इसके बाद शाम के समय 5,6 लोग उसके घर में आए तथा धमकियां दी और गालियां देकर चले गए। बता दें कि जब यह घटना घटी तब पीड़ित स्त्री का पति दिल्ली से बाहर गया हुआ था जब वह दिल्ली से वापस आया तो उसे सारी घटना का पता चला। यह परिवार कुछ महीने पहले ही इस मोहल्ला में आया था। जब इस परिवार के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार होने लगा तो मोहल्ले वालों ने बताया कि इस परिवार ने यहां पर सभी का जीना मुश्किल कर रखा है। यह सभी को सताते हैं परंतु किसी की भी सुनवाई नहीं होती है।
इस बारे में पीड़ित स्त्री ने बताया की यह मुस्लिम परिवार है तथा यह हमारी छत के ऊपर मांस और हड्डियां फेंकते रहते हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि एक बार जब मैं बृहस्पतिवार का व्रत और पूजन कर रही थी तब पड़ोस की सुल्ताना नाम की स्त्री ने उसके ऊपर लैट्रिन का पानी फेंक दिया था। इस पीड़ित महिला और उसके पति के अनुसार सुल्ताना के शौहर का नाम नौशाद है। इनका आरोप है कि हम अब अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद रखते हैं। हमें हमेशा डर लगा रहता है कि यह पड़ोसी हमें मार देंगे। क्योंकि हमें हमेशा धमकियां दी जाती हैं कि हम तुम्हें मार देंगे काट देंगे। तुम जहां मर्जी चले जाओ हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे, जहां मर्जी शिकायत कर दो।
पीड़ित स्त्री के पति का नाम सुनील है इन दोनों ने आरोप लगाया है कि नौशाद और उसकी पत्नी सुल्ताना हमें यह कहते रहते हैं कि तुम जहां से आए हो वही चले जाओ, हमारे बगल में हिंदू हमें सहन नहीं, तुम लोग यहां से भाग जाओ। आपको बता दें की ऐसी घटनाएं होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है, तथा इस प्रकार की घटनाएं निरंतर कहीं ना कहीं हो रही है। हां यह बात अलग है कि आपको मीडिया यह सारी सच्चाई बताता ही नहीं है। इस खबर के साथ दी गई वीडियो में हमारे सहयोगी हेमंत कुमार इस सारी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं।
बेशक हेमंत कुमार की इस रिपोर्टिंग के बाद पीड़ित परिवार की सुनवाई हो गई, परंतु बड़ा सवाल तो यह है कि ऐसी घटनाएं मेनस्ट्रीम मीडिया आखिर क्यों नहीं बताता है ? क्या डरता है ? या उन्हें ऐसी खबरों को दबाने के पैसे मिल जाते हैं ? बहरहाल बता दें कि यह घटना लगभग डेढ़ वर्ष पुरानी है, परंतु आज तक यह देश के सामने नहीं आई है। इसलिए सनातन समाचार आपको यह खबर अब दे रहा है, क्योंकि हमारा यह मानना है की ऐसी हर वह खबर आप तक पहुंचनी ही चाहिए जो आपसे ही संबंध रखती हो।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।