“The famous Maulana will now rot in jail for 10 years because.”
ये लोग बड़े बड़े गुनाह करके भी मुस्कुराते हैं क्योंकि इनके अनुसार किया गया काम सही था।
सनातन 🚩समाचार🌎 दुमका में अंकिता को पेट्रोल डाल कर जलाने वाला शैतान शाहरुख हो या ये मौलाना, ऐसे असंख्य हैवान हैं जो अपनी करनी पर शर्मिंदा होने की बजाए हंसते हैं क्योंकि इन्हें पता होता है की ये आठ दस भाई बहन हैं, सभी मिल कर उसे छुड़ा लेंगे अथवा इनके आका इनके लिए महंगे से महंगे वकील की व्यवस्था कर देंगे।
अदालत में जाते समय उई
दरअसल एक बेहद परसिद्ध मौलाना को 10 साल की सजा सुनाई गई है, और इस दौरान वह मौलाना बड़े इत्मीनान से हंसता रहा और मुस्कुराता रहा। इस मौलाना ने एक महिला के साथ बलात्कार किया था, ब्लैकमेल किया और साथ ही उस महिला को मार डालने की धमकियां भी दी थीं। प्राप्त हुए विवरण के अनुसार इस दुष्कर्मी मौलाना का नाम है जरसिस । एक महिला ने दिसंबर 2015 में जेतपुरा थाने में मौलाना जरसीस के खिलाफ शिकायत दी थी।
मजहबी तकरीरें देता है
जिसमें उसने कहा था कि इस मौलाना ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है और उसे ब्लैकमेल करते हुए उसने पीड़ित महिला से बार बार दुष्कर्म किया है। इसके साथ ही वह उसे जान से मार देने की धमकियां भी देता है। बनारस में रहने वाली महिला ने बताया है कि वह जैतपुरा थाना के अंतर्गत एक मोहल्ले में रहती है। पीड़िता के अनुसार मौलाना जरसीस बनारस में मजहबी तकरीर देने के लिए आया करता था । ऐसी ही एक तकरीर के दौरान सन 2013 में उसकी मुलाकात इस मौलाना से हुई थी।
बार बार बलात्कार किया
इसके बाद वह किसी ना किसी बहाने उस से मिलता रहा और वह जब भी बनारस आता तो मुझे एक होटल में बुला लेता था। इस दौरान मौलाना मुझसे से शादी के वादे करता रहा और इसी झांसे में रखकर उसने महिला से कई बार दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला के अनुसार मौलाना ने इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। जब महिला को लगा की मौलाना जरसीस उसे धोखा दे रहा है तो उसने मौलाना से मिलने को इंकार कर दिया, परंतु मौलाना ने उसे धमकाया कि अगर वह होटल में नहीं आएगी तो वह उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देगा।
किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा
जिस पर मैं मजबूर होकर उसके पास जाती रही। पीड़ित महिला के अनुसार हद तो तब हो गई जब मौलाना जरसीस 19 नवंबर 2015 को उसके घर में ही घुस आया और उससे जबरन दुष्कर्म किया। जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने धमकी दी कि अगर तुमने उसके बारे में किसी को बताया तो तुझे सारी दुनिया में बदनाम कर दूंगा। इन सारी घटनाओं से पीड़ित होकर महिला ने दिसंबर 2015 में जेतपुरा थाने में मौलाना जरसिस के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेल और मारने की धमकियां देने के आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवा दी थी।
10 साल जेल में
इसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले केस के बाद अदालत ने मौलाना जर्जिस को अपराधी मानते हुए उसे 10 वर्ष की कड़ी कैद और ₹10000 जुर्माने की सजा सुनाई है।यहां खास बात यह रही की जब मौलाना को पेशी के लिए अदालत में लाया गया तब वह बहुत निश्चिंत दिखा और लगातार मुस्कुराता रहा। उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था हालांकि इस्लाम की दुनियां में ये बेहद प्रसिद्ध और जाना माना व्यक्ति है।