The dead body of a newborn baby was taken out of the grave, the police angry with the death of cow smugglers, will there be an FIR against the Rajasthan police now?

आरोप : गर्भवती महिला से मार पीट, पेट में लात मार दी, पेट में ही बच्चे के मुंह से खून निकला “मौत”

सनातन 🚩समाचार🌎 चौंकिए मत यह हिंदुओं का हिंदुस्तान ही है। यहां पर भले ही हर रोज हजारों गाय काट दी जाती हैं परंतु अगर किसी गौ तस्कर की संदिग्ध हालत में मौत हो जाती है तो उसका बदला गौ रक्षक की गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार कर लिया जाता है।

भरतपुर में गौ रक्षक श्रीकांत कौशिक के बच्चे के भ्रूण की हत्या का मामला अब तूल पकड़ रहा है। जिसमें राजस्थान पुलिस पर बहुत सारे सवाल पैदा हो रहे हैं। बता दे कि कुछ दिन पूर्व जुनेद और नासिर नाम के दो गौ तस्करों के संदिग्ध हालत में जले हुए शव मिले थे। जिसके बाद मुस्लिम नेताओं ने सक्रिय होते हुए राजस्थान पुलिस पर दबाव बनाया की उनके हत्यारों को पकड़ा जाए। यह सही है की हत्यारा कोई भी हो वह बचना नहीं चाहिए परंतु तब क्या किया जाए जब अफरा-तफरी में पुलिस बिना किसी ठोस प्रमाण के एक गौ रक्षक के घर में दाखिल होकर उसके परिजनों से क्रूरता पूर्वक मारपीट करें।

गौतस्करों की गाड़ी

इतना ही नहीं उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में लात मारकर उसका बच्चा उसके पेट में ही मार दिया गया। इस बारे में राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोहली ने इस मामले में राजस्थान पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर सारी घटना का विवरण देते हुए श्रीकांत की मां दुलारी के आरोपों की चर्चा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या के मामले की एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। उधर हरियाणा पुलिस भी अब मामला तूल पकड़ते देख हरकत में आई है और मरोड़ा गांव के श्मशान में से नवजात शिशु का शव बाहर निकलवाया गया है।

अब मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों के एक बोर्ड से मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताने की आवश्यकता नहीं है कि राजस्थान पुलिस पर गौ रक्षक श्रीकांत की गर्भवती पत्नी से मारपीट करने का आरोप है। जिससे उसके बच्चे की उसकी कोख में ही मृत्यु हो गई। किंतु राजस्थान के भरतपुर की पुलिस इस आरोप को सिरे से नकार रही है। बता दें कि गौ रक्षक श्रीकांत की माता दुलारी ने 18 फरवरी 2023

को हरियाणा के लोगों के साथ नगीना थाने में शिकायत देते हुए राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसकी गर्भवती बहू से बुरी तरह से मारपीट की गई और उसके पेट में लात मार कर उसके गर्भस्थ शिशु की हत्या कर दी गई। यह शिकायत मिलने पर हरियाणा पुलिस ने 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को मृत बच्चे का हिसाब रोड गांव के श्मशान में से निकाला है एक सूत्र के हवाले से पता चला है की नूंह जिले की पुलिस द्वारा इस बारे में कोई केस दर्ज नहीं किया है बल्कि इस सारे मामले की छानबीन की जा रही है। तथा पक्के सबूत मिलने पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *