लगभग पौना घण्टा जारी रहा गुंडों का तांडव, हमलावर 100 से अधिक।
बठिंडा: ये हुआ है पंजाब के शहर बठिंडा में, जहां भगवान श्री राम जी की परंपरागत रामलीला में गजूस कर 100 से अधिक गुंडों ने जम कर उत्पात किया। इस बारे में कमेटी अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।
स्थानीय अनाज मंडी में श्री रामलीला मंचन के दौरान बीते गुरुवार को लगभग 100 से अधिक गुंडों ने श्रद्धालुओं और कलाकारों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में कई दर्शकों को भी चोटें लगीं तथा साथ ही इस हमले में श्री राम कला केंद्र के सदस्य महिंदर कुमार की उंगली भी कट गई।
अफरा तफरी
दाना मंडी में इन दिनों श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। गुरुवार को रामलीला के दूसरे दिन ताड़का वध का मंचन किया जा रहा था। हमले के समय वहां लोगों की काफी भीड़ थी। जब ताड़का वध का दृश्य आने वाला था, तभी 100 से अधिक लोगों के हाथों में तेजधार हथियार लिए रामलीला के पंडाल में दाखिल हो गए। उन्होंने आते ही योजना बद्ध तरीके से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से सहमे लोग इधर-उधर भागने लगे जिससे पंडाल में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद लाठियों व तलवारों से लैस हमलावर कुर्सियों को तोड़ने लगे और लीगों पे हमले करने लगे। इन लोगों ने लगभग पौना घण्टा वहां उत्पात मचाया। इस बीच प्रबंधक कमेटी ने इस हमले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस के पास भी दी परन्तु, मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा।
बतादें की रामलीला मंचन के दौरान पुलिस सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। उन हमलावरों को जब रामलीला कमेटी के निहत्थे सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया तो उन पर तलवारों से हमला कर दिया, जिससे कमेटी के एक सदस्य महिंदर कुमार बुरी तरह घायल हुए और उनके हाथ की एक ऊंगली भी कट गई। एक मिली जानकारी के अनुसार रामलीला में ताड़का का रोल ना मिलने से गुस्साए व्यक्ति ने ही अपने साथियों सहित हमला करने का ये महा पाप किया है।
सीसीटीवी फुटेज
इस हमले के बाद घटना के बारे में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार बब्बू व अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को SSP अजय मलूजा को लिखित शिकायत दी। थाना कोतवाली के एसएचओ नरिंदर कुमार का इस बारे में कहना है कि पुलिस ने कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार बब्बू के बयान के पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है।
हमारी इस खबर के बारे में अपनी राय अवश्य दें,नीचे कमेंट बॉक्स में जाएं🙏
The attack on Shri Ramlila was fiercely sabotaged, the finger was cut off from the death of the committee member
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।