तालिबान अफगानिस्तान में ही नहीं हिन्दुस्थान में भी हैं। दुर्गा पूजा पंडाल पे हमले बंग्लादेश में ही नहीं हिन्दुस्थान में भी हैं।
श्री दुर्गा पूजा सहन नहीं हुई तो देसी कट्टा हाथ मे लिए साथियों सहित पहुंच गया पूजा पंडाल में अंसार अहमद। बोला अंसार अहमद। श्री दुर्गा पांडाल में सभी भक्तगण माता रानी की पूजा उपासना में व्यस्त थे, तभी अंसार अहमद पुत्र मकबूल अहमद अपने साथियों के साथ दुर्गापूजा पंडाल में तमंचा लहराते हुए पहुँच गया तथा धमकिया देने लगा।
पंडाल में कट्टा
ये हुआ है उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के गाँव उचहुवाँ में। यहां ओर बने हुए श्री दुर्गा पूजा पंडाल में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब अंसार अहमद उर्फ़ मिंटू नाम का दानव अपने हाथ में कट्टा ले कर पूजा कर रहे श्रद्धालुओं के बीच घुस गया और गालीगलौच करने लगा और वहां से माँ दुर्गा जी की प्रतिमा को हटाने के लिए कहने लगा। साथ साथ ये व्यक्ति सभी को मार देने की धमकियां भी दे रहा था। माता के पंडाल में कट्टा लहराते हुए और धमकियां देते हुए अंसार अहमद को देख कर भक्तों में दहशत फैल गयी जिस कारण लोग इधर उधर भागने लगे।
बंद करो पूजा
अंसार अहमद ने पंडाल में मौजूद माता के भक्त के सीने पर कट्टा सटाते हुए गालियां देते हए चिल्ला कर कहा कि ये दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? ये उन्मादी बार बार चिल्ला रहा था कि मूर्ति हटाओ और बंद करो पूजा। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार श्री दुर्गा पूजा समिति ने इस मामले में तरवां थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।भक्तों द्वारा मिली शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए अंसार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। अंसार के कब्ज़े से एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।
श्री दुर्गापूजा
आजमगढ़ के तरवां थानाक्षेत्र के उंचहुआ बाजार में श्री दुर्गापूजा का आयोजन स्थानीय श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया था। इस समिति के अध्यक्ष विमलेश मौर्य हैं। पांडाल में भक्तगण माता रानी की पूजा उपासना में व्यस्त थे, तभी अंसार अहमद पुत्र मकबूल अहमद अपने साथियों के साथ श्री दुर्गापूजा पंडाल में कट्टा लहराते हुए पहुँच कर उपद्रव करने लगा तथा मूर्ति हटाने को कहते हुए मार डालने की धमकिया देने लगा।
इस हो रहे हंगामे के दौरान ही किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त हरकत में आई तथा घटना स्थल पर पहुँच अंसार अहमद को कट्टे सहित दबोच लिया। इस बारे में आजमगढ़ पुलिस SP सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अंसार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा उसके खिलाफ बनती धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
Stop Durga Puja, remove the idol, Desi Katta on the chest of the devotee…… Police caught Ansar Ahmed.
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।