हिन्दू क्रिश्चियन स्कूलों का मोह छोड़ने को तैयार नहीं और ये स्कूल धर्म का अपमान छोड़ने को तैयार नहीं……
छत्तीसगढ़: इस प्रदेश कांकेर जिला के सेंट जोसफ हायर सेकेंड्री स्कूल ने बीते गुरुवार को उस समय सनातन धर्म का अपमान कर डाला जब वहां पढ़ने वाले छात्र को चोटी (शिखा) रखने पर प्रताड़ित किया गया। कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र का आरोप है कि उसे शिखा कटवा कर स्कूल में आने को कहा गया है।
सनातन🚩समाचार🌎 को मिली जानकारी के अनुसार इस पीड़ित छात्र का नाम अंश तिवारी है। अंश के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को 2 दिन से स्कूल में घुसने नहीं दिया गया है। जब अभिभावकों ने इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल से बात की तो उसने कहा कि पहले उसकी शिखा कटवाओ फिर स्कूल में भेजना। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे अंश तिवारी को शिखा धारण करने के कारण स्कूल में पहले भी कई बार प्रताड़ित किया जा चुका है। स्कूल के प्रिंसिपल का नाम जोमोन पीटी है।
जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा को हुई तो कई कार्यकर्ता स्कूल पहुँच गए। उन्होंने प्रिंसिपल के कमरे में भगवा झंडा लगा दिया। इसी के साथ स्कूल के कैम्पस में जय श्री राम के नारे लगे। इस समूह का नेतृत्व कर रहे थे। इस अवसर पे स्कूल में काफी बवाल हुआ।
बताया जा रहा है कि इस प्रिंसिपल ने हिन्दू छात्र को अपनी शिखा कटवाने को कहा था। परन्तु उत्तर में छात्र ने इसे अपने धर्म का प्रतीक बता कटवाने से इनकार कर दिया। इससे नाराज हो प्रिंसिपल ने उस छात्र को स्कूल से बाहर निकाल दिया था। ये सेंट जोसफ स्कूल कांकेर के भानु प्रतापपुर क्षेत्र में स्थित है।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजा पांडे के अनुसार सेंट जोसफ स्कूल के बारे में ऐसी शिकायतें लगातार पिछले 7-8 वर्षों से मिल रही थीं। इससे पहले भी इस स्कूल में हिन्दूओं के देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणीयां की जाती रही हैं। इस स्कूल में हिन्दू छात्रों की धार्मिक भावनाओं पर भी लगातार प्रहार किया जाता है। इस कारण से अब इस हिंदूद्रोही स्कूल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी यह आंदोलन करने को विवश हुई है।
उत्तर नहीं दिया
इस सारे मामले की सच्चाई जानने के लिए जब पत्रकारों ने प्रिंसिपल से सवाल किये तो वो अपने ऑफिस से बाहर निकल गया। पत्रकारों ने उसके गाडी में बैठने तक सच्चाई जाननी चाही परंतु उसने पत्रकारों के किसी भी प्रश्न का कोई भी उत्तर नहीं दिया। और वो बिना कुछ भी बोले स्कूल से निकल गया।
इस हुए बवाल पर भानु प्रतापपुर के SDM का बयान भी आया है। SDM जितेंद्र यादव ने कहा है कि स्कूल के मैनेजमेंट और बाकी समाज के लोगों के बीच सहमति बन गई है। आगे से स्कूल प्रबंधन परिजनों को हर मामले की सूचना देता रहेगा। इसके साथ ही स्कूल के प्रबंधन ने आगे से ऐसी कोई शिकायत न आने की बात भी कही है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अब यदि आगे से इस सेंट जोसफ हायर सेकेंड्री स्कूल द्वारा फिर से ऐसा कुछ भी किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
St. Joseph’s School said that Shikha has come to cut, the student said that I will not get it cut, so the principal said