चौंका देने वाली घटना – अब किसी दलित हिन्दू लड़की को फंसा कर धर्मान्तरण नहीं करवाया गया है बल्कि अब तो दलित युवक का लिंग परिवर्तन ही करवा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर में ये हुआ है एक दलित युवक के साथ। जहां मुमताज नाम के आरोपि ने एक युवक को धोखे से लड़की बनवा दिया है। इसी के साथ मुमताज ने पीड़ित के 10 लाख रुपए और उसके गहने भी हड़प लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के गोला बाज़ार में मोहल्ला खटिकाना के रहने वाला शनि कुमार DJ पर डाँस इत्यादि कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जून 2020 में उनकी मुलाकात किन्नरों की टोली में एक ढोलक बजाने वाले मुमताज नाम के व्यक्ति से हुई। मुमताज ने उनको और ज्यादा पैसे कमाने के लिए दिल्ली चलने को कहा।

लिंग परिवर्तन

उसके बाद नवंबर 2020 में मुमताज अपने साथ शनि को ले कर दिल्ली चला गया। एक दिन उसने शनि को कोई नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर किया। फिर शनि को जब होश आया तो उसने देखा कि उसका लिंग परिवर्तन करवाया जा चुका है , तथा वह अब लड़की बन चुका था। बतादें की पीड़ित शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता भी है। अपने साथ हुए इस अन्याय का जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसे मुमताज ने धमकियां दीं, तथा शनि को चुप करवाते हुए मुमताज ने उस से पति पत्नी की तरह साथ रहने का वादा किया।

एक और सदमा

पीड़ित शनि को मुमताज ने बताया की वह अभी तक कुंवारा है। शनि के लड़की बनाने के बाद मुमताज ने उसका नया नाम मनचली रख दिया। पीड़ित के अनुसार वह ये सब मजबूरी में सहता रहा। लगभग 4 महीने बाद मुमताज 3 अक्टूबर 2021 को मनचली बने शनि को ले कर गोरखपुर के उरुवा थानाक्षेत्र के गाँव भरवलिया में अपने घर ले गया। वहां गाँव में जा कर पीड़ित को पता चला कि मुमताज पहले से ही शादीशुदा है तथा मुमताज के बच्चे भी हैं। ये पीड़ित के लिए एक और सदमा था। जब पीड़ित ने उसका विरोध किया तो मुमताज ने शनि को मुँह बंद रखने को कहा तथा जान से मारने की धमकी भी दी।

10 लाख रुपए और जेवर

पीड़ित शनि के अनुसार उस रात वह मुमताज के ही घर पर सो गया। परन्तु जब सुबह सो कर उठा तब उसके बैग से 10 लाख रुपए और जेवर भी चुरा लिए गए थे। जब मुमताज से उसने इसके बारे में घर वालों से पूछा तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई तथा उसको बुरी तरह से डराया और धमकाया भी गया। पीड़ित शनि के अनुसार उसने किसी तरह वहां से भाग कर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। शनि ने अपने साथ हुए इस अन्याय की शिकायत मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भी की है। सजे बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP गोरखपुर ने तुरन्त इस मामले में FIR दर्ज करने का आदेश पारित कर दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी मुमताज़ के विरुद्ध धारा 320, 326, 328, 506, 406, 379, SC ST नृशंसता निवारण अधिनयम 3 (1) (द), 3 (1) (ध), 3 (2) (वी), मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 की धारा 18 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही मुमताज को पकड़ने के लिए थाना गोला पुलिस टीम के साथ कई अन्य टीमों का भी गठन किया गया है। अब पुलिस आरोपि की तलाश कर रही है।

खाना कपड़ा और पढ़ाई तो मिलना ही चाहिए

Made a Dalit youth a girl, looted the money, now Mumtaz is absconding

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *