फलों पर थूक, फूलों पर थूक, कोरोना फैलाने को थूक, दूध में थूक, रोटियों पे थूक।।

कुछ तो ऐसा है जो इस थूक गैंग को हर जगह पर थूकने को विवश करता है। इन थूकने वालों को इस तरह गंदगी फैलाने की प्रेरणा कहां से मिलती है यह बहुत गहन जांच का विषय है। क्योंकि यह थूक गैंग कभी फलों पर थूक लगाता है, कभी कोरोनावायरस फैलाने के लिए इधर-उधर झुकता है, कभी पूजा में चढ़ाए जाने वाले फूलों पर थूकता है, कभी दूध में थूकता है और कभी रोटियों में थूकता है। लगभग हर महीने ऐसी कोई ना कोई घटना अब सामने आती जा रही है।


हो सकता है ऐसी घटनाएं बहुत वर्षों से जारी हो परंतु अब जबकि हर हाथ में एंड्रॉयड फोन आ गए हैं तो इन्हें ऐसा कुकर्म देखते वक्त कोई भी इनकी अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बना लेता है, और वायरल कर देता है जिससे इनके कुकर्मो का अब लगातार पर्दाफाश होता जा रहा है।

ऐसा ही एक और मामला अब आया है उत्तर प्रदेश के मेरठ में। यहां एक बार फिर से थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। मिल रही जानकारी के अनुसार मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में आंबेडकर रोड स्थित लक्ष्मीनगर में गुरुवार 2 दिसंबर 2021 को एक सगाई समारोह चल रहा था। इस समारोह में लगे तंदूर पर एक युवक लगातार थूक लगाकर रोटी बना रहा था। बताया जा रहा है उसे ऐसा करते देख एक बच्चे ने उसका वीडियो बना लिया और शुक्रवार 3 दिसंबर 2021 को उसे अपने परिजनों को दिखाया।

परिजनों ने वीडियो देखने के बाद समारोह के ठेकेदार को फोन करके थूकने वाले आरोपि को बुलाने को कहा। आरोपि युवक और उसके ठेकेदार के मौके पर पहुँचने के बाद परिजनों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों को हिरासत में लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में नौशाद नाम का युवक रोटी बना रहा है। वह रोटी पर बार-बार थूक लगा रहा था। एक बच्चे ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। ये थूकने वाला आरोपि नौशाद कैथवाड़ी रोहटा का रहने वाला है।

इस बारे में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि पुलिस को समारोह में ​रोटी में थूक लगाकर बनाने और उस थूक लगी रोटी को सगाई समारोह में परोसने की शिकायत मिली है। उन्होंने आगे बताया कि कानून के अनुसार आरोपि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थूक गैंग अपना काम करते हुए

अगर पूरे साल भर की बात करें तो पिछले 9 महीने में 9 लोग रोटी पर थूक लगते हुए पकड़े गए हैं। आपको बता दें कि इस साल मेरठ में थूक लगाकर रोटी बनाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले फरवरी 2021 में एक शादी समारोह में थूक लगा कर रोटी बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उस आरोपित का नाम नौशाद उर्फ़ सुहैल था। तब उस मामले में ‘हिन्दू जागरण मंच’ ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।

सनातन🚩समाचार🌎 अपने पाठकों से निवेदन करता है कि आप अपने समारोहों में कोई ऐसी व्यवस्था अवश्य किया करें कि वहाँ ऐसा गन्द फैलाने वाला व्यक्ति तुरन्त पकड़ा जाए।

Spit gang: was making roti by spitting, police caught Naushad

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *