कॉन्वेंट सैंट मेरी जैसे स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले भी हैं धर्मद्रोही ……😡
ऐसा कोई महीना खाली नहीं जाता है जिस महीने में देश के किसी न किसी कोने से स्कूलों में हिंदू धर्म का अपमान किए जाने की खबर ना मिलती हो। इन स्कूलों में कभी रुद्राक्ष पर आपत्ति की जाती है, कभी हिंदू बच्चों के माथे पर लगे तिलक पर आपत्ति की जाती है कभी हाथ में बांधा हुआ कलावा उतरवा दिया जाता है तो कभी हिंदुओं की लड़कियों की चूड़ियां भी उतरवा दी जाती हैं। और यह सब होता है हिंदुओं के साथ हिंदुओं के हिंदुस्तान में, और यह करने वाले होते हैं कान्वेंट स्कूल और सेंट मैरी जैसे स्कूल।
आंखें बंद किए रहते हैं
यह धर्म के अपमान की घटनाएं निरंतर होती रहती हैं परंतु कभी कभार इनके बारे में हिंदू संगठन सामने आ ही जाते हैं। और वहीं घटना मीडिया में चर्चा का विषय बनती हैं। अन्यथा इन जैसे स्कूलों में यह घटनाएं प्रतिदिन होती ही रहती हैं। कभी-कभार इन घटनाओं के विरोध में उतरने वाले हिन्दू संगठन अक्सर इस ओर से आंखें बंद किए रहते हैं। ऐसे ही एक मामले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में हो रही घटना हरियाणा के टोहाना शहर की है। ये नीच स्कूल टोहाना के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित है। इस वीडियो में कुछ बच्चे स्टेज पर श्री रामलीला का मंचन करते हुए दिख रहे हैं।
कूदकर रावण की गोद में
परंतु वह मंचन नहीं बल्कि वास्तव में हिंदुओं की आस्था श्री रामायण और भगवान श्री राम जी का घोर अपमान है। इस वीडियो में देख रहे दृश्य में पीछे जो बैनर लगा है उस पर सेंट मैरी स्कूल लिखा हुआ है वीडियो के पहले दृश्य में धर्म का मजाक बनाते हुए एक विद्यार्थी रावण बना है और दूसरा सीता रावण बोलता है एक दो तीन और उसके उत्तर में सीता बना हुआ विद्यार्थी सामने खड़ा दो बार बोलता है नहीं नहीं तीन बोलने पर वह दौड़ के कूदकर रावण की गोद में चढ़ जाता है, और रावण बना हुआ विद्यार्थी उसे सीता जी बने पात्र को गोद में उठाए स्टेज पर दो-तीन चक्कर मारता है।
मैं किस को मारने आया था ?
अगले दृश्य में दिखाई देता है कि एक विद्यार्थी राम बना हुआ है वह धनुष लेकर भांड गिरी करता हुआ भूलने की एक्टिंग करता हुआ बोल रहा है मैं किस को मारने आया था मैं किस को मारने आया था इतने में एक दूसरा विद्यार्थी दौड़ के आता है उसके पैरों में गिरता है बोलते हैं भैया भैया। फिर उनका आपस में संवाद होता है वह पूछता है तुम कौन हो ? वह कहता है मैं आपका छोटा भाई लक्ष्मण तो पहले वाला विद्यार्थी उसको पूछते हैं छोटे मैं किस को मारने आया था ????……… सामने बैठे दर्शक ये सब देख कर हा हा मर रहे हैं, जो बहुत शर्मनाक है।
कान्वेंट स्कूल या सेंट मैरी
“सनातन समाचार” द्वारा इस धर्म के हो रहे अपमान के दृश्य का शब्दों में विवरण किया जाना संभव नहीं क्योंकि यह बहुत पीड़ा दाई है। यह सब हिंदू धर्म का घोर अपमान है। आप स्वयं इस वीडियो को देखें और अनुमान लगाएं कि इस वीडियो में आप के धर्म का किस हद तक अपमान किया गया है, परंतु साथ ही आप यह भी ध्यान दें कि क्या आपके बच्चे भी ऐसे किसी कान्वेंट स्कूल या सेंट मैरी इत्यादि स्कूल में पढ़ते हैं क्या ? अगर आपके बच्चे या भाई बहन ऐसे किसी स्कूल में पढ़ते हैं तो यकीन माने कि आप भी बहुत बड़े धर्म द्रोही हैं, और आपके यह बच्चे भी आगे चलकर बहुत बड़े धर्म द्रोही ही बनने ही वाले हैं।
संवेदनशील नहीं हैं
बड़ों द्वारा बच्चों को जब स्कूल में भेजा जाता है तो बच्चे उस कोमल अवस्था में जो जो स्कूलों में सीखते हैं वही सारा जीवन करते हैं अगर हिंदू अपने बच्चों को ऐसे ही स्कूलों में भेजकर यही संस्कार देते रहेंगे तो अवश्य ही आगे चलकर वह धर्म का विनाश करने वाले बच्चे ही साबित होंगे और इसके प्रमाण तो अब भी दिख रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में जो भी बड़े ऑफिसर या न्यायपालिका के अधिकारी हैं वह भी लगभग ऐसे ही स्कूलों में पढ़ कर आए हैं। जिस कारण वह लोगों की धर्म के प्रति मान्यताओं पर हो रहे आधातो पर जरा भी संवेदनशील नहीं हैं जिस कारण धर्म की चिंता करने वाले लोग बहुत आहत होते रहते हैं।
बहरहाल अब हिंदू समाज को यह निर्णय कर ही लेना चाहिए कि उसे अपने बच्चों को किस प्रकार के संस्कार देने हैं ? और किस प्रकार के स्कूलों में उन्हें पढ़ने के लिए भेजना है, ताकि उन्हें वहां पर धर्म के संस्कार भली प्रकार मिले और वह आगे चलकर अपने देश का अपने धर्म का नाम चमकाएं।
Rudraksh, Tilak, Kalava, Insult to Lord Shri Ram – Those who teach children in schools like Convent St. Mary
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।