Rigged under the guise of burqa, police caught Ammi and daughter and Tariq Khan

पहले ही कहा था खेला होगा और अब हो रहा खेला।

सनातन🚩समाचार🌎 नेता जी ने तो पहले ही कह दिया था कि अब उत्तर प्रदेश में भी खेला होगा और वास्तव में अब उत्तर प्रदेश में खेला हो रहा है। यूपी चुनाव का पहला चरण तो शांतिपूर्ण रहा लेकिन दूसरे चरण के चुनाव में कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो आश्चर्य में डालने वाली हैं, क्योंकि यहां बुर्के की आड़ में वास्तव में खेला हो रहा है। यह घटना घटी है आजम खान के इलाके रामपुर में। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान पूर्ण हो गया है इसके साथ ही अब और 5 चरणों में चुनाव होने बाकी हैं।

बता दें कि आजम खान के क्षेत्र में फर्जी वोट डालने के आरोप में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में से 4 महिलाएं हैं और दो पुरुष हैं। यहां के रजा डिग्री कॉलेज में जो दो महिलाएं पकड़ी गई हैं यह दोनों मां बेटी हैं, और इन दोनों ने बुर्का पहना हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पहले ही किसी और के नाम का वोट खुद डाल दिया था और फिर अन्य महिलाओं के नाम पर भी वोट डालने का प्रयास कर रही थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार की गई महिलाओं के खिलाफ बनती कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है, हालांकि प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि वह फर्जी मतदान ना करें परंतु फिर भी कुछ लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं।

इस कारण एक बार फिर से प्रशासन ने लोगों से फर्जी मतदान न करने की अपील की है और चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदर ने 2 महिलाओं के पकड़े जाने की पुष्टि की है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार रजा डिग्री कॉलेज में दो महिलाएं फर्जी वोट डालने पहुंची थी इन महिलाओं के पास मुस्कान और रानी नाम के दो वोटर आईडी कार्ड थे। रानी के नाम से मतदाता पर्ची थी उन्होंने अपना वोट दूसरे बूथ में डाल दिया था और फिर अपना आई कार्ड देकर अपनी बेटी को क्लेम कर रही थी कि यह मेरी बेटी है तथा उसके नाम से भी वोट डलवाने का प्रयास कर रही थी।

इस हो रही धांधली के सामने आने के बाद यहां का माहौल गरमा गया है तथा लोग यह अनुमान लगा रहे हैं की जैसी घोषणा की गई थी कि खेला होगा तो अब कहीं बुर्के की आड़ में ही ये खेला तो नहीं हो रहा ? उधर बीजेपी ने भी इस मामले पर मतदान केंद्रों पर बुर्का पहने महिलाओं द्वारा फर्जी मतदान की सुविधा देने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से अनुरोध किया है कि बुर्का पहन कर आने वाली महिलाओं की पहचान महिला पुलिस कांस्टेबल के द्वारा करवाई जाए ताकि यह धांधली या बंद हो। जिलाधिकारी ने इस बारे में कहा है कि पुलिस और पीठासीन ने इसकी जांच की है और हमें इस बारे में जानकारी दे दी है। पकड़ी गई दोनों स्त्रियां फर्जी वोट डाल रही थीं, जिनमें से एक स्त्री फर्जी वोट डाल चुकी थी और दूसरी फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रही थी।

इन दोनों पर मुकदमा दर्ज करके इन्हें जेल भेजा जाएगा। उधर बीजेपी के महासचिव जेपीएस राठौर ने आयोग को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि तब तक चुनाव प्रक्रिया रोक दी जाए जब तक बुर्के में मतदान करने आने वाली महिलाओं की पहचान सत्यापित करने की उचित व्यवस्था नहीं हो जाती। बता दें कि इस चरण में जिन जिन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें मुस्लिम आबादी काफी अधिक है। यहां से समाजवाद पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान जेल में से अपने गढ़ रामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि आजम खान फरवरी 2020 से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल में बंद हैं।

https://youtu.be/wFBvldyt4fM
पकड़ा लिया पुलिस ने

इसिके साथ एक तारिक खान नाम का संदिग्ध व्यक्ति भी पकड़ा गया है जो कथित रूप से फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रहा था।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *