धर्मपरिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा के आयोजन की शिकायत मिलने पे हरकत में आई पुलिस।

अब ये एक धर्मांतरण की खबर आई है मऊ जिले से। यहां के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ते रोडवेज के पास एक मकान में गत रविवार को प्रार्थना सभा में धर्मपरिवर्तन का कार्य किये जाने का आरोप लगा है। हालांकि धर्मपरिवर्तन पर सख्त कानून बन चुका है परंतु फिर भी अभी भी धर्मपरिवर्तन के मामले निरन्तर सामने आ रहे हैं। इस मकान में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान जब पुलिस पहुंची तब वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

पादरी

प्रार्थना सभा के नाम पे धर्मान्तरण की सूचना मिलने पर उक्त मकान में ओएहुँची पुलिस ने वहां उपस्थित मिशनरी की 4 महिलाओं और एक पादरी सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस सारी कार्रवाईबके बाद अब पुलिस सारे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। बतादें की धर्मपरिवर्तन करवाये जाने की शिकायतें अब अक्सर हर जगह से मिल रही हैं। हालांकि इस बारे में अब सख्त कानून भी बन चुका है परंतु अभी भी इस वर्कर की घटनाएं निरन्तर हो रही हैं। इस कार्रवाई के बारे में पुलिस के अनुसार गत रविवार को रोडवेज के पास बने मकान में रहने वाला विजेंद्र प्रसाद पर अपने मकान में ईसाई मिशनरियों के लोगों को बुलाकर प्रार्थना सभा के बहाने बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों को धर्मांतरण के षड्यंत्र का आरोप है।

धर्म परिवर्तन

पुलिस ने मौके से धर्म विशेष की धार्मिक किताबें तथा पोस्टर भी बरामद किए हैं। इस मसले पर जब मीडिया ने प्रार्थना सभा के आयोजन करने वाले मुख्य आरोपी विजेंद्र प्रसाद से बात की तो उन्‍होंने कहा कि हम कोई भी गलत कार्य नहीं करते हैं। हम किसी को प्रलोभन या दबाव नहीं देते हैं। उन्होंने आगे बताया कि हम लोग तकरीबन 6 सालों से काम कर रहे हैं। हम धर्म परिवर्तन नहीं मन परिवर्तन करते हैं। यहां केवल प्रार्थना हो रही थी, कोई धर्म परिवर्तन का कार्य नहीं हो रहा था। वहीँ मौके से हिरासत में लिए गए मिशनरी पी. अब्राहम ने बताया कि जो लोग कष्ट और तकलीफ में होते हैं ,उनके लिए प्रार्थना की जाती है। प्रार्थना में गावों से भी लोग शामिल होते हैं। यह प्रार्थना सभा पिछले कई सालों से हर रविवार को आयोजित हो रही है।

पादरी

यहां पर कुछ स्थानीय लोगों से मिली शिकायत कर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच धर्मांतरण कराने में शामिल मिशनरी प्रचारक सहित कुछ महिलाओं को भी हिरासत मे लिया है, तथा अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस धर्मांतरण के खेल में जिले के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के कुछ सदस्यों पर भी पुलिस को संदेह है तथा उनकी भी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने कुछ महिलाओं सहित एक पादरी को गिरफ्तार किया है, जिनकी अब गहन जांच पड़ताल चल रही है, और अगर धर्मांतरण का आरोप स्तय पाया गया तो इनके खिलाफ कानून के अनुसार बनती कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Prayer meeting – Conversion – Complaint – P. Abraham along with the accomplices caught by the police

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *