Maulvi became a cemetery’s devil, people washed it and said that I had kissed a 10-year-old minor.”

कुछ तो है – कोई तो है जो इन इंसानों को ऐसा हैवान बना रहा है।

सनातन🚩समाचार🌎जिन लोगों के पास लोग दीन की तरबियत लेने जाते हों और जिनके कहे के अनुसार लोग चलते हों अगर ऐसे लोग ही शैतानों वाले घटिया काम करने लगेंगे तो आखिर समाज का मार्गदर्शन कौन करेगा ? परंतु अपने रुतबे का लिहाज न करते हुए बहुत सारे लोग ऐसे नीच काम करते रहते हैं। जो वास्तव में बहुत निंदनीय है। ऐसा ही निंदनीय काम किया है एक मौलवी ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में। यहां बसई इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि उनके इलाके मैं एक मौलवी ने 10 साल की एक नाबालिक बची के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया है, और वह भी कब्रिस्तान में।

गंदे इरादे

प्राप्त विवरण के अनुसार यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना 27 मार्च 2022 की है। बताया जा रहा है कि 10 साल की एक मासूम बच्ची रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे घर से छुट्टे पैसे लेने के लिए पास की दुकान पर गई थी। दुकान के पास खड़े हुए आरोपी ने बच्ची को अपने पास बुलाया और उसे कहा कि मेरे साथ चल तुझे मैं छुट्टे पैसे दे दूंगा। इस झांसे में लेकर वह छोटी बच्ची को कब्रिस्तान में ले गया। वहां जाकर इस आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़खानी करने चालू कर दी। यह शायद अपने गंदे इरादे में सफल हो ही जाता परंतु इस बीच लोगों को इसकी करतूत की भनक लग गई। लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की, तथा उसे पीटते, घसीटते हुए उसे थाने में ले गए।

https://youtube.com/shorts/tJmj8P2ujNk?feature=share

ऊपर लिंक टच करें देखें मौके की वीडियो

इस आरोपी का नाम अली शेख बताया जा रहा है, तथा इसे मौलवी भी बताया जा रहा है। जब लोग उसे थाने में ले जा रहे थे तो सड़क पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गए। लोगों द्वारा इस शैतान को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उसे पुलिस को सौंपने के बाद पुलिस ने सारे मामले की जांच करने के बाद इस मौलवी को 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। तथा इस मामले में आईपीसी की धारा पोक्सो के अंतर्गत मामला दर्ज करके अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस आरोपी मौलवी को आज 28 मार्च 2022 को अदालत में पेश किया गया है।

यहां एक बात बहुत ध्यान देने वाली है कि जब भी कोई मौलवी अथवा पादरी किसी ऐसे घिनौने आरोप में फंसता है तब उस पर कोई भी मीडिया खबर नहीं बनाता है, परंतु जब किसी हिंदू संत के ऊपर कोई जरा सा भी आरोप लगता है तो तुरंत सारा मीडिया दिन रात हो हल्ला करने लगता है। चौबीसों घंटे मीडिया ट्रायल चलाए जाते हैं। मीडिया के द्वारा हिंदुओं के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार किया जाना अपने आप में बहुत बड़े सवाल पैदा करता है।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *