अपना सब कुछ जिस दीपक के हवाले कर दिया उस हिंदू युवती ने और बना लिया उसे अपना जीवन साथी। परन्तु शादी के बाद पता चला कि वह दीपक नहीं बल्कि लव जिहादी आदिल है।
दुःखद चित्र
इस धोखे का जब पीड़ित युवती ने विरोध किया तो आदिल उर्फ दीपक, उसके भाई आमिर व बहनोई रहीम ने उसे गन्दी गालियां दीं, उससे मारपीट की और उसके परिवार को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पिछले सालभर से उत्तर प्रदेश के कानपुर से लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। कानपुर के न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी Love Jihad के मामले सामने आते रहे हैं। अब ताजा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है जहां आदिल नाम के एक लव जिहादी ने दीपक बनकर हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी रचाई।
मजहब छिपाकर
जब सच्चाई उजागर हुई तो उसने पीड़ित युवती को धमकना शुरू कर दिया। इस से परेशान युवती ने कल्याणपुर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। युवती ने असल पहचान छुपा कर विवाहित शातिर युवक पर धोखे से शादी करने और धमकीयां देने का आरोप लगाया है। कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची युवती ने बताया कि बहराइच के नानपारा तोत्वपखाना के निवासी आदिल अली बैग उर्फ दीपक ने उससे पहले दोस्ती की। फिर इसके बाद उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और अपना मजहब छिपाकर उसे धोखे में रखा।
युवती ने अपनी शिकायत ने बताया कि आदिल ने 13 जून 2018 को फर्जी दस्तावेजों के सहारे उससे कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद वह उसे अपने साथ बहराइच ले गया और किराए के मकान में रहने लगा। शादी के तीन वर्ष बाद जिहादी दीपक का राज तब खुला जब वह कपड़े धो रही थी। कपड़े धोते समय जब उसे दीपक का आधार कार्ड दिखा जिसपर फोटो तो दीपक की थी परन्तु उसपे नाम आदिल अली बेग लिखा था। देख कर उसके होश उड़ गए और जब उसने आरोपी से बात की तो उसने आधार कार्ड उसके दोस्त का होने की बात कहकर टाल दिया।
आदिल की सच्चाई
युवती ने पुलिस को बताया कि उसका संदेह बना रहा और उसने खोजबीन की। इसके बाद आखिर आदिल की सच्चाई सामने आ ही गई कि दीपक ही आदिल है और उसकी पहले भी एक शादी हो चुकी है, जिससे उसे दो बच्चे भी हैं। इस मिली जानकारी के बाद जब युवती ने इसके साथ हुए धोखे का विरोध किया तो आदिल/ दीपक, उसके भाई आमिर व बहनोई रहीम ने गाली गलौच करते हुए उससे मारपीट की और उसके सारे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद किसी तरह वह वहां से निकलकर कल्याणपुर कैलाश विहार घर आई और पुलिस में शिकायत दी।
इस बारे कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के सहारे पहचान छुपाना, फर्जी दस्तावेज तैयार करना, न्यायिक प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेज सम्मिलित करना व धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Love Jihad: A Hindu girl trapped in a love trap, surrendered everything to Deepak, but now she is getting dangerous threats because he is Bahrupiya Adil
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।