“Jannaties beat Munavvar and his wife, slammed 4-year-old daughter because it was written “Jai Shri Ram”.”
भाई चारे की फिर से बहुत मजबूत किया गया है।
सनातन🚩समाचार🌎कौन कहता है देश में भाईचारा नहीं है ?भाईचारा बहुत है और इसे निरंतर मजबूत किया जा रहा है। ऐसी ही भाईचारे की मजबूती अब देखने को मिली है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में। यहां पर मुनव्वर अंसारी नाम के एक व्यक्ति को “जय श्री राम” लिखना बहुत भारी पड़ गया है। मुनव्वर अंसारी ने गुनाहे अजीम किया था भाजपा विधायक की फेसबुक पर जय श्री राम लिख कर। इसके बाद तो उस पर केहर ही टूट पड़ा। उसको तथा उसकी बीवी को बहुत सारे जन्नती लोगों ने मिलकर बुरी तरह पीट डाला। इतना ही नहीं हमलावरों ने उनकी 4 साल की बेटी को भी उठाकर जमीन पर पटक दिया।
जय श्री राम का कमेंट
मुनव्वर के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले उसे कौम का गद्दार बता रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनव्वर अंसारी कोकता में रहते हैं और कारपेंटर का काम करते हैं। उन्होंने बताया है कि वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रबल समर्थक हैं। इस कारण उन्होंने अपने विधायक रामेश्वर शर्मा की एक फेसबुक पोस्ट पर लाइक किया था और जय श्री राम का कमेंट भी किया था, बस इसी के बाद उन पर हमला किया गया है। उन्होंने बताया है कि पोस्ट पढ़ने के बाद उसी के मोहल्ले में रहने वाले सोहेल अहमद ने अपने मजहब के लोगों को मेरे खिलाफ उकसाना शुरू कर दिया था। वह उनसे कहता था कि मुनव्वर अपनी कौम से गद्दारी कर रहा है, वह हिंदूवादी नेताओं को समर्थन देता है।
शैतानों वाला व्यवहार किया
मुनव्वर ने आरोप लगाया है कि बुधवार 6 अप्रैल 2022 की शाम को सोहेल अपने लगभग 15 समर्थकों के साथ उनके घर में घुस आया। उन लोगों ने उनके घर में बुरी तरह तोड़फोड़ की और साथ ही उन लोगों ने मुझे तथा मेरी बीवी को भी बहुत बुरी तरह पीटा। उन लोगों ने मेरे मासूम बच्चे के साथ भी शैतानों वाला व्यवहार किया, उसे पीटा। हमलावरों ने मेरे घर का सामान भी घर के बाहर फेंक दिया। मुनव्वर का यह भी कहना है कि घटना के समय उसका कोई भी पड़ोसी उसे बचाने के लिए नहीं आया। इस हुई मारपीट के बाद मुनव्वर ने खुद ही पुलिस को फोन करके अपनी सहायता के लिए बुलाया, जिसके बाद पुलिस वाले आए और बिना कोई कार्यवाही किए वापस चले गए। इस सबसे हैरान परेशान होकर मैंने उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
बता दें कि मुनव्वर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। इस सारे प्रकरण के बारे में बिलखिरिया के थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी के अनुसार मुनव्वर ने कुछ लोगों के खिलाफ हमें शिकायत दी है, तथा अब हम इस सारे मामले की जांच कर रहे हैं। इस बारे में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुलिस से सिफारिश की है कि मुनव्वर पर हुए हमले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।