“In Christ School, the student said Bharat Mata ki Jai, angry teachers Jasmina Khatoon and Justin did this work “FIR”
ईसाई स्कूलों में हिंदुद्रोह की घटनाएं होना कोई नई बात नहीं है, परंतु क्या अब शुरू हो चुका है देश द्रोह ?
सनातन 🚩समाचार🌎 मध्य प्रदेश के गुना में राष्ट्रवादी लोगों और हिंदू संगठनों को उस समय एक स्कूल के बाहर धरना देना पड़ गया जब उन्हें पता चला कि इस स्कूल में “भारत माता की जय” बोलने पर एक विद्यार्थी को प्रताड़ित किया गया है।
बच्चा बेहद डरा हुआ
दरअसल गुना में रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाया है कि क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले उनके बच्चे को इस स्कूल के अध्यापकों ने उस समय बहुत डराया और प्रताड़ित किया जब उसने स्कूल में गाय गए राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का जय घोष कर दिया। पीड़ित बच्चे के पीड़ित परिवार का कहना है की छुट्टी के बाद जब उनका बच्चा वापस घर आया तो वह बेहद डरा हुआ था और गुमसुम था। वह किसी से बात भी नहीं कर रहा था, जब उससे बहुत प्यार से पूछा गया तब उसने सारी घटना बताई।
स्कूल में नहीं अपने घर में लगाओ ये नारा
आरोप है कि उनके बच्चे को यासमीना खातून और जस्टिन नाम के एक दो अध्यापकों ने प्रताड़ित किया है। ‘भारत माता की जय’ बोलने पर उन्होंने बच्चे को कई घंटों तक जमीन पर बिठाकर रखा और उसे धमकाया। कहा कि यह जयकारा स्कूल में नहीं अपने घर में करो। पीड़ित छात्र ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है कि मैंने स्कूल में हुए राष्ट्रगान के बाद मैने भारत माता की जय का घोष किया। इस पर एक शिक्षक ने गुस्से में आकर मेरा कॉलर पकड़ लिया और मुझे जबरन लाइन से बाहर खींच लिया और कहा की प्रिंसिपल के पास जाओ।
राष्ट्र को समर्पित भारत माता की जय
उसके बाद मेरी क्लास टीचर ने मुझसे कहा कि यह जयकारे स्कूल में नहीं अपने घर में लगाना और साथ ही उन्होंने मुझे 4 पीरियड तक दंडित करते हुए जमीन पर ही बिठाए रखा। पता चला है कि पीड़ित बच्चा मिशनरी के क्राइस्ट स्कूल में सातवीं कक्षा का विद्यार्थी है। राष्ट्र को समर्पित भारत माता की जय के घोष का विरोध करने की घटना की जानकारी जब लोगों को मिली तब बृहस्पतिवार को पीड़ित बच्चे के परिजन और राष्ट्रवादी तथा हिंदुत्ववादी संगठनों के लोग क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए पहुंच गए। उन लोगों ने स्कूल के गेट के बाहर श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
FIR दर्ज
मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों अध्यापकों असमीना खातून और जस्टिन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली। स्कूल के अध्यापकों द्वारा की गई इस करतूत के बारे में गुना के एडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा है कि कथित तौर पर भारत माता की जय नारा लगाने पर एक छात्र को दंडित किए जाने के बाद कुछ माता-पिता और कुछ संगठन स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिनके डीईओ ने बयान दर्ज कर लिए हैं।
दोबारा गलती नहीं करेंगे
वहीं दूसरी ओर एफ आई आर दर्ज होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने द्वारा की गई गलती की लिखित माफी मांगते हुए कहा है कि अब भविष्य में इस प्रकार की कोई गलती नहीं की जाएगी, और अब स्कूल में हर रोज भारत माता की जय के नारे भी लगाए जाएंगे, तथा साथ ही जिन अध्यापकों ने यह गलती की है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यहां एक बात समझ से परे हैं कि जब हिंदुओं को अच्छी तरह पता है की मिशनरियों के स्कूलों में अक्षर हिंदू धर्म का और हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है इसके बावजूद हिंदू अपने बच्चों को पढ़ने के लिए इन ईसाई स्कूलों में क्यों भेजते हैं ?
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।