अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की हुई बैठक:—

सनातन🚩समाचार🌎छपरा जिले के गरखा मे सारण जिला ब्राह्मण महासभा को मजबूत करने के लिए हुई। त्रिलोकी नाथ तिवारी की अध्यक्षता मे हुई एक दिवसीय बैठक जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के अनेक ब्राह्मण इस सभा मे उपस्थित रहे। इस हुई बैठक में सभी ब्राह्मण बन्धुओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये, और साथ ही संगठन के उत्थान के लिए अलग-अलग सुझाव भी दिए।

काफी विचार विमर्श जे बाद इस बैठक मे संगठन का पुनः विस्तार भी किया गया!

अध्यक्ष के रूप मे टुन्नी बाबा, कार्यकारिणी अध्यक्ष:– वागिस कुमार, उपाध्यक्ष:- जितेंद्र तिवारी, सचिव :- प्रवीण तिवारी, कोषाध्यक्ष :- अजय कृष्ण पाठक, प्रभारी:– आशीष उपाध्याय, प्रवक्ता :– अशोक पाठक, त्रिलोकी नाथ तिवारी (अमर बाबा ), अजीत पाठक के रूप मे गठन की गई!

इस हुई बैठक में भुपेंद्र पाण्डेय, रंजित पाण्डेय, बजरंगी तिवारी, पुरोष्तम तिवारी, घनश्याम द्विवेदी, एवं और कई अतिथि गण उपस्थित रहें। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा सभी को सम्मानित भी किया गया……..


महासभा के सचिव प्रवीण तिवारी (मुरौदपुर) ने इस अवसर पर बताया की समाज के उत्थान के लिए अब इस संगठन का विस्तार किया है
वहीं महासभा के अध्यक्ष टुन्नी बाबा ने बताया इस संगठन मे बहुत सारी योजनाओं का भी कार्य चल रहा है, जिससे समाज को उच्च दिशा की ओर ले जाया जाएगा!


इसके अलावा बैठक में उपस्थित अलग-अलग सदस्यों ने भी अपनी-अपनी बात रखीं।

Important meeting of All India Brahmin Mahasabha concluded, this announcement was made

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *