“If conspiracies against Hindus continue, then many Muslims are becoming Hindus too, now Amir Khan has become “Abhay Tyagi”.”

जोर जबर से नहीं बल्कि अपनी इच्छा से बन रहे हैं हिंदू।

सनातन🚩समाचार🌎लव जिहाद, मंदिरों का टूटना, हिंदुओं की हत्याएं और शोभायात्रा पर हमलों की सूचनाओं के बीच बीच में कभी कभार कुछ सुखद खबरें भी मिलती रहती हैं। यह सुखद खबर आई है दिल्ली से। यहां आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने स्वेच्छा से इस्लाम को त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है, तथा अब वह आमिर खान से अभय त्यागी बन गया है। अपने घर वापसी के बारे में आमिर खान/अभय त्यागी ने जो बताया है वह काफी दिलचस्प है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके के रामलीला मैदान में 3 अप्रैल 2022 को पवित्र कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था।

मुसलमानों के पूर्वज

इस महायज्ञ के दौरान दिल्ली के कर्दम पूरी का रहने वाला आमिर खान नाम का एक युवक महायज्ञ में जा पहुंचा और पूरे उत्साह के साथ जय श्रीराम के नारे लगाने लगा। वहां पर उपस्थित लोगों को आमिर खान ने बताया कि वह दिल्ली का ही रहने वाला है, और वह वेल्डिंग का काम करता है। उन्होंने लोगों को बताया गया कि मैंने कई बार बहुत सारे लोगों से सुना है कि मुसलमानों के पूर्वज पहले सनातन धर्म को ही मानते थे, जिस कारण मेरी आस्था अब पूरी तरह सनातन धर्म में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भगवान शिव उनके आराध्य हैं, तथा वह पिछले कई सालों से उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

हिंदू बनना चाहता है

आमिर खान के अनुसार उन्हें शुरू में तो यह पता ही नहीं था कि उसका मूल धर्म कौन सा है लेकिन अब जबकि उसने इसका अच्छी तरह पता कर लिया है कि उसका कौन सा धर्म है, तो वह बिना किसी के दबाव के घर वापसी करके हिंदू बनना चाहता है। बता दें कि वहां उपस्थित ब्राह्मणों और अन्य लोगों को उसकी बातों पर आश्चर्य हुआ और साथ ही अविश्वास भी। इसलिए उन्होंने आमीर खान को वापस अपने घर चले जाने की सलाह दी, परंतु जब इमरान खान नहीं माना तो उन्होंने युवक की श्रद्धा पर विश्वास करते हुए उन्हें चंदन का तिलक लगाया और भगवा गमछा पहनाकर उनका हिंदू धर्म में स्वागत किया।

विधिवत हिंदू धर्म में

इस मामले त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बताया है की जब यह मामला मेरे ध्यान में आया कि आमिर खान अब हिंदू बनकर जीना चाहता है तो उन्होंने आमिर खान को अपना गोत्र देते हुए उसका नाम अभय त्यागी कर दिया है। इसके बाद अब कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के लिए इस युवक से आवश्यक कागजात मांगे गए हैं ताकि सारी कानूनी कार्रवाई कराने के बाद इसे विधिवत हिंदू धर्म में दीक्षित किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 10 अप्रैल को विधि विधान सहित मंदिर में इनका जनेऊ संस्कार करवा कर इन्हें वैदिक मंत्रोचार के साथ सनातन धर्म में वापसी करवाई जाएगी।

सनातन धर्म में वापसी की लहर

आपको बताआपको बता दें कि इससे पहले प्रसिद्ध मुस्लिम हस्ती वसीम रिजवी भी इस्लाम छोड़कर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी बन चुके हैं, और इसके साथ ही विदेशों से भी ऐसी बहुत सारी सूचनाएं आपको अवश्य ही मिलती रहती होंगी जिनसे पता चलता है कि सारे विश्व में अब लोगों की अपने मूल सनातन धर्म में वापसी की लहर चल रही है। इस कड़ी में यह तो विश्व प्रसिद्ध हो ही चुका है की इस्कॉन नाम की एक संस्था से जुड़कर बहुत भारी संख्या में विदेशी लोग हिंदू धर्म अपना रहे हैं जिन्हें विश्व प्रसिद्ध तीर्थ श्री वृंदावन धाम में कहीं पर भी आसानी से देखा जा सकता है।

विशेष …………

सनातन🚩समाचार🌎 को चाहने वाले कभी कभार हमे यह शिकायत करते रहते हैं कि आप हमेशा हिंदुओं को डराने वाली खबरें ही बताते रहते हैं। कभी कोई पॉजिटिव खबर नहीं देते हैं। तो हमारी अपनी उन सभी चाहने वालों से विनती है कि हमारा लक्ष्य कभी भी अपने हिंदू समाज को डराने का नहीं रहता है, बल्कि हम वह खबरें आप तक पहुंचाना चाहते हैं जो एकदम सत्य होती हैं और जिन्हें लगभग सारा मीडिया आप को बताने से डरता है। परंतु जब भी कोई ऐसी सुखद घटना होती है तो वह भी हम आपको बताते रहते हैं।

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *