सत्य सनातन धर्म का इससे बड़ा कोई अपमान और हो ही नहीं सकता परन्तु सारा सन्त समाज और हिन्दू संगठन हैं मौन।
आईएसआईएस (ISIS) की इंडिया-सेंट्रिक ऑनलाइन मैग्जीन के कवर पेज पर भगवान शिव शंकर जी की खंडित मूर्ति की फोटे लगाई गई है। भगवान शिव की ये मूर्ति कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के मुरुदेश्वर शहर के समुद्र तट पर स्थित एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल से हूबहू मेल खाती है। भगवान शिव की इस खंडित फोटो में नीचे लिखा है कि It is TIME to BREAK FALSE GODS यानी झूठे भगवानों को तोड़ने का समय आ गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए के अनुसार, आईएसआईएस की ये प्रोपेगेंडा मैग्जीन पाकिस्तान में निकाली जाती है।
पहले माना जाता था कि ये मैग्जीन अफगानिस्तान से दुनियाभर में फैलाई जाती है। लेकिन, इसी साल एनआईए के जांचकर्ताओं ने थोड़ी सी तकनीकी सहायता के साथ दक्षिण कश्मीर के तीन मुस्लिम युवाओं को इस मैग्जीन से जुड़े होने के लिए गिरफ्तार किया था।स्टैंड अप कॉमेडि के नाम पर आए दिन हिन्दू आस्थाओं का अपमान होता रहता है। कभी कभार जब कोई इनका विरोध करदेता है तो सेकुलर मीडिया और नेता उनका पक्ष लेने लगते हैं परन्तु अगर इन तमाम लोगों से ‘Voice of Hind’ मैगजीन पर टिप्पणी करने को कहा जाएगा, तो क्या ये करेंगे? तो, इसका जवाब बहुत ही आसान है कि वे ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे। क्योंकि जिस मैगजीन को ISIS की प्रोपेगेंडा मैग्जीन कहा जा रहा है, वो दरअसल इस्लाम का हवाला देते हुए हिंदुओं की आस्था को चोट कर रही है।
बतादें की भारत के कुछ मौलानाओं और मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उसकी जमकर तारीफ की थी और इसी तालिबान की पत्रिका में भगवान शिव शंकर जी के खंडित चित्र को छापे जाने के बाद हिन्दू संगठनों और सन्तों के मुँह में दही जम गया है तो अब ऐसे में डासना के यति नृसिंघानन्द गिरी जी ने “It is TIME to BREAK FALSE GODS” पर चर्चा करने के लिए आगामी 17, 18 और 19 तारीख को श्री हरिद्वार में एक धर्मसंसद आयोजन करने का निर्णय लिया है। आशा की जा रही है कि इस होने वाली धर्मसंसद में भारी संख्या में सन्त समाज और अन्य लोग इसमे शामिल होंगे।
Hindus of Hindustan are now targeted by ISIS, so there will be a religious parliament in Haridwar, yet Nrsinghanand Giri ji
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।