Hijab – Mania – After the murder, now they will not cut the hair of Hindus/Dalits”

परस्पर घृणा का उन्माद थमने की बजाए दिनो दिन बड़ रहा है।

सनातन🚩समाचार🌎उत्तर प्रदेश में जहां चुनावों का दौर चल रहा हैं वहीं इस प्रदेश में कुछ लोग सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। हालांकि कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब का विवाद अब सारे देश में फैल चुका है जिसके चलते पिछले दिनों बड़ी दुर्घटनाएं भी चुकी हैं।

कहीं मंदिर परिसर में गोमांस फेंके जा रहे हैं तो उधर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुस्लिम बाल काटने वालों द्वारा अब दलित समाज के लोगों के बाल काटने से इंकार किया जा रहा है। मुरादाबाद जनपद में इन दिनों अब इस को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। बता दे कि अभी कुछ दिन पहले इसी उन्माद के चलते हर्षा नाम के एक युवक की हत्या भी कर दी गई है।

दलित हिंदुओं के बाल ना काटे जाने के मामले में ठाकुरद्वारा के गांव भायपुर में रहने वाले रितिक वाल्मिकी, राजू वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि उनके गांव में मुस्लिम समाज के लोगों की बाल काटने की दुकाने हैं। सालों से वह उनकी दुकानों में बाल कटवाने जाते हैं परंतु दो दिन पहले जब वह उनकी दुकान पर बाल कटवाने गए तो मुस्लिम समाज के संप्रदाय के दुकानदार ने उनके बाल काटने से साफ इन्कार कर दिया। जब उन्होंने उनके द्वारा किए इस व्यवहार का विरोध किया तो जवाब में उन्हें जातिसूचक शब्द बोलते हुए उनके साथ मारपीट भी की।

दलित हिंदुओं के बाल ना काटे जाने के मामले में ठाकुरद्वारा के गांव भायपुर में रहने वाले रितिक वाल्मिकी, राजू वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि उनके गांव में मुस्लिम समाज के लोगों की बाल काटने की दुकाने हैं। सालों से वह उनकी दुकानों में बाल कटवाने जाते हैं परंतु दो दिन पहले जब वह उनकी दुकान पर बाल कटवाने गए तो मुस्लिम समाज के संप्रदाय के दुकानदार ने उनके बाल काटने से साफ इन्कार कर दिया। जब उन्होंने उनके द्वारा किए इस व्यवहार का विरोध किया तो जवाब में उन्हें जातिसूचक शब्द बोलते हुए उनके साथ मारपीट भी की।

इस मामले में पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को शिकायत पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ितों ने इस बारे में ग्राम प्रधान से भी शिकायत की है। इस मामले के बारे में ठाकुरद्वारा के CO डा. अनूप सिंह ने बताया कि इस मामले की भली प्रकार छान बीन की जा रही तथा पूरी जानकारी मिलनें के बाद नियमानुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *