Hassan, Faizan and Wasim Ali caught hookah party meat-eaters on boat in Kumbh Nagari Ghor Anarth” Ganga ji.”

“प्रयागराज” हिंदुओं की आस्था कुंभ स्थान का अपमान, श्री गंगा जी का अपमान, सनातन धर्म का अपमान किया हैवानों ने।

पवित्र क्षेत्र

सनातन 🚩समाचार🌎 हिंदुओं के हिंदुस्तान में हिंदुओं के खिलाफ बहुत कुछ हो रहा है, और बहुत तेजी से हो रहा है। हिंदुओं की लड़कियों पर तो आफत आई ही हुई है परंतु इसके साथ ही एक के बाद एक लगातार हिंदुओं की आस्था पर आघात करने की खबरें आ रही हैं। अब हिंदुओं की आस्था पर जबरदस्त हमला किया गया है हिंदुओं की पवित्र नगरी प्रयागराज जी में।

नाग वासुकी क्षेत्र में यह धर्म किया गया

जी हां यह वही पवित्र प्रयागराज स्थान है जहां पर करोड़ों करोड़ों हिंदू कुंभ स्नान करने के लिए जाते हैं। इसी पवित्र नगरी में बहने वाली गंगा जी में पिछले दिनों कुछ दानवों ने नाव में बैठकर हुक्का पार्टी की है, नशे किए हैं और मांस भून भून कर खाया है। इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने और हिंदू संगठनों ने इसका भारी विरोध किया और पुलिस में इसकी शिकायत भी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर यह कुकर्म किया गया है वह स्थान सनातनीयों की आस्था का केंद्र नाग वासुकी मंदिर का पवित्र क्षेत्र है। इस कुकर्म को 8 लोगों ने किया है। दरअसल इन लोगों ने खुद ही अपने कुकर्म की वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी, जिस कारण यह मामला सामने आया है।

इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है की यह लोग नौका में बैठकर हुक्का पी रहे हैं और सामने पड़ी एक छोटी अंगीठी में मांस भूना जा रहा है। इसके साथ ही यह लोग मोबाइल पर गाने भी चला रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो में आसपास का क्षेत्र स्पष्ट दिखाई दे रहा है और साथ ही अन्य नौका भी दिखाई दे रही हैं जिनमें तीर्थ यात्री बैठे हुए हैं। पता चला है कि जहां पर यह वीडियो बनाई गई है वह प्रयागराज के दारा गंज थाना क्षेत्र में पड़ता है। पवित्र नगरी प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडे ने इस बारे में बताया है कि 31 अगस्त 2022 को यह वीडियो हमारे संज्ञान में आने के बाद इसमें दिख रहे सभी आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दे दिए गए थे।

https://youtu.be/qlUTAR51xlg
विधर्मियों की करतूत और पुलिस का बयान

जांच के बाद 1 सितंबर को 8 आरोपियों को नामजद किया गया। जिनमें फैजान, हस्सान के अलावा छह आरोपी अज्ञात हैं। स्थानीय हिंदू संगठनों के द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में हस्सान और फैजान के सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से अब तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार अब अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है व उन्हें शीघ्र दबोच लिया जायेगा।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *