अर्धनग्न महिलाएं – घूरती निगाहें – परन्तु हमे कोई परवाह नहीं है। पुरषों को अपनी सोच बदलनी चाहिए।
साभार सोशल मीडिया: एक दिन मोहल्ले में किसी ख़ास अवसर पर “महिला सभा” का आयोजन किया गया था, सभा स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक और पुरुषों की कम थी..!!!
मंच पर लगभग पच्चीस वर्षीय खुबसूरत युवती आधुनिक वस्त्रों से सुसज्जित, हाथ मे माइक थामें कोस रही थी पुरुष समाज को..!!!
वही सारी बातें …. कम और छोटे कपड़ों को जायज, और कुछ भी पहनने की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए, पुरुषों की गन्दी सोच और खोटी नीयत का दोष बतला रही थी.!!!
तभी अचानक सभा स्थल से… तीस बत्तीस वर्षीय “सभ्य, शालीन और आकर्षक” से दिखते एक नवयुवक ने खड़े होकर अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति मांगी..!!
उसकी प्रार्थना स्वीकार कर माइक उसके हाथों मे सौप दिया गया ….; हाथों में माइक आते ही उसने बोलना शुरु किया..!!
“माताओं, बहनों और भाइयों”, मैं आप सबको नही जानता और आप सभी मुझे नहीं जानते कि, आखिर मैं कैसा व्यक्ति हूं..???
लेकिन पहनावे और शक्ल सूरत से मैं आपको कैसा लगता हूँ ..??? बदमाश या शरीफ..???
सभास्थल से कई आवाजें गूंज उठीं… पहनावे और बातचीत से तो आप शरीफ लग रहे हो… शरीफ लग रहे हो… “शरीफ”लग रहे हो….
बस यही सुनकर, अचानक ही उसने अजीबोगरीब हरकत कर डाली… सिर्फ हाफ पैंट टाइप की अपनी अंडरवियर छोड़ कर के उसने बाक़ी सारे कपड़े मंच पर ही उतार दिये..!!!
ये देख कर …., पूरा सभा स्थल आक्रोश से गूंज उठा, मारो-मारो गुंडा है, बदमाश है, बेशर्म है, शर्म नाम की चीज नहीं है इसमें…!!! मां बहन का लिहाज नहीं है इसको, नीच इंसान है ये, छोड़ना मत इसको….
ये आक्रोशित शोर सुनकर… अचानक वो माइक पर गरज उठा…!!!
“रुको… पहले मेरी बात सुन लो, फिर मुझे मार भी लेना , चाहे तो जिंदा जला भी देना मुझको..!!!
अभी अभी तो….ये बहन जी कम कपड़े , तंग और बदन नुमाया छोटे-छोटे कपड़ों की पक्ष के साथ साथ स्वतंत्रता की दुहाई देकर गुहार लगाकर…”नीयत और सोच में खोट” बतला रही थी…!!!
तब तो आप सभी तालियां बजा-बजाकर सहमति जतला रहे थे..फिर मैंने क्या किया है..???
सिर्फ कपड़ों की स्वतंत्रता” ही तो दिखलायी है..!!!
“नीयत और सोच” की खोट तो नहीं ना और फिर मैने तो, आप लोगों को… मां बहन और भाई भी कहकर ही संबोधित किया था..फिर मेरे अर्द्ध नग्न होते ही…. आप में से किसी को भी मुझमें “भाई और बेटा” क्यों नहीं नजर आया..???
मेरी नीयत में आप लोगों को खोट कैसे नजर आ गया..???
मुझमें आपको सिर्फ “मर्द” ही क्यों नजर आया..??? भाई, बेटा, दोस्त क्यों नहीं नजर आया..??? आप में से तो किसी की “सोच और नीयत” भी खोटी नहीं थी… फिर ऐसा क्यों..??? “
सच तो यही है कि….. झूठ बोलते हैं लोग कि…!!!
“वेशभूषा” और “पहनावे” से कोई फर्क नहीं पड़ता..???
वास्तविकता तो यही है कि मानवीय स्वभाव है कि किसी को सरेआम बिना “आवरण” के देख लें तो मन मे कामुकता जागती है …!!!
रूप, रस, शब्द, गन्ध, स्पर्श ये बहुत प्रभावशाली कारक हैं इनके प्रभाव से “विस्वामित्र” जैसे मुनि के मस्तिष्क में विकार पैदा हो गया था..जबकि उन्होंने सिर्फ रूप कारक के दर्शन किये..आम मनुष्यों की विसात कहाँ..???
“दुर्गा शप्तशती” के देव्या कवच में “श्लोक 38” में भगवती से इन्हीं कारकों से रक्षा करने की प्रार्थना की गई है..!!!
“रसेरुपेचगन्धेचशब्देस्पर्शेचयोगिनी।
सत्त्वंरजस्तमश्चैवरक्षेन्नारायणी_सदा।।”
रस रूप गंध शब्द स्पर्श इन विषयों का अनुभव करते समय योगिनी देवी रक्षा करें तथा सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण की रक्षा नारायणी देवी करें…!!!!
अब बताइए की अगर हम भारतीय हिन्दु महिलाओं को “हिन्दु संस्कार” में रहने को समझाएं तो स्त्रियों की कौन-सी “स्वतंत्रता” छीन रहे हैं..???
कौन चाहता है अपनी पत्नी, बहन बेटी, और बहु पराए मर्द संग नाचे..??? “विचार मनन करें।”
सोशल मीडिया पर अर्ध-नग्न होकर नाचती 90% कन्याएँ-महिलाएँ..हिंदू ही हैं…!! ..और उनके मज़े लेने वाले 90% कौन है ये बताने की भी ज़रूरत है क्या..???
आँखे खोलिए…संभालिए अपने आप को और अपने समाज को, क्योंकि भारतीय समाज और संस्कृति का आधार पूज्य नारीशक्ति है। और धर्म विरोधी, अधर्मी, चांडाल और नीच लोग…. हमारे पवित्र समाज के इसी आधार को तोड़ रहे हैं..!!!। 🕉️🕉️🕉️🙏☀️✍️☀️🙏🕉️🕉️🕉️
half naked ? We will wear what we want, you change your thinking……
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।
मैं उस युवक का समर्थन करना चाहता हूँऔर लड़की से असहमत.हूँ,अगर अर्धनग्न उचित हैतो कपडे़ की जुरुरत ही क्या है और मुस्लिम महिलाएं नकाब क्यों लगाती हैं ।
शत प्रतिशत सही कहा आपने
यदि कोई पुरुष कमीज के दो बटन भी खोल के सड़क पर घूमे तो उसे लफंगा समझ जाता है, सही भी है।
पहनावे की शालीनता व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय देता है।
100000000 % सही कहा आपने