“Hail to Lord Ram Hail to Lord Hanuman. “Shri Hanuman Chalisa” every week in Kushbhavanpur.”
जय कारा वीर बजरंगी हर हर महादेव।।
सनातन🚩समाचार🌎 आजादी के बाद से लगातार हिंदुओं में अपने धर्म के प्रति उदासीनता बढ़ती ही जा रही थी। परंतु पिछले कुछ वर्षों से अब लगता है कि हिंदुओं में अपने धर्म के प्रति बहुत जागृति का संचार हुआ है। अब सारे देश में लगभग सभी शहरों में लोग इकट्ठा होकर कहीं कीर्तन कर रहे हैं तो कहीं श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है कुशभवनपुर का। उत्तर प्रदेश के कुशभवन पुर में भी आजकल बहुत सारे लोग साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ कर रहे हैं। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि अब युवा वर्ग भी धर्म के प्रति आकर्षित हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22/02/2022 दिन मंगलवार को विद्या मंदिर गली, शास्त्री नगर मैं श्री हनुमान मंदिर में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया था। श्री चालीसा जी के पाठ का आयोजन सुबह 9 बजे किया गया।
इस दौरान इक्ट्ठा हुए युवाओं में बहुत उत्साह था और सभी ने मिल कर 7 बार श्री हनुमान चालीसा का बहुत श्रद्धा पूर्वक पाठ किया। इस पाठ के बाद इक्ट्ठा हुए युवाओं ने देश की वर्तमान स्थितियों पर चर्चा की और साथ ही धर्म की हो रही हानि पर भी गंभीर चर्चा की। श्री हनुमान चालीसा के पाठ के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने तय किया अब भविष्य में प्रत्यक सप्ताह श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया जायेगा तथा इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर अर्पित सिंह ठाकुर, आदर्श वर्मा, अनिल वर्मा, अभिषेक भारती, एवं आयुष पाठक सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।इस अवसर पर अर्पित सिंह ठाकुर, आदर्श वर्मा, अनिल वर्मा, अभिषेक भारती, एवं आयुष पाठक सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।