ट्रैफिक जाम और इलाके की औरतों से हो रही छेड़छाड़ से परेशान लोग कर रहे थे निरन्तर विरोध प्रदर्शन।

गुरुग्राम के प्रशासन ने आखिर 8 सार्वजनिक जगहों पर नमाज की अनुमति वाला आदेश मंगलवार (2 नवंबर, 2021) को वापस लेने की घोषणा कर ही दी। जनता लोगों द्वारा निरन्तर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद लिया फैसला। स्थानीय लोग और कई हिन्दू संगठनों ने इसके विरुद्ध प्रदर्शन चल रहे थे, क्योंकि आमजनों को इससे परेशानी हो रही थी और घंटों ट्रैफिक जाम भी लग रहा था। कई अन्य इलाकों में स्थानीय लोगों ने भी ऐसे ही विरोध किये हैं। अब गुरुग्राम प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि उन स्थानों के लोगों की समस्या का भी समाधान किया जाएगा।

स्त्रियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं

अब ये निर्णय लिया गया है कि एक शांति समितु बनाए जाएगी जो सभी पक्षों से बात कर के ये तय करेगी कि किन स्थानों पर भविष्य में नमाज पढ़ी जा सकती है। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ी जाए। साथ ही इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि जहाँ प्रशासन द्वारा नमाज पढ़ने की अनुमति मिले, वहाँ के निवासियों को इससे कोई आपत्ति न हो। बतादे की खुले में नमाज का विरोध करने वाले लोग ये आरोप भी लगते रहे हैं कि बाहिरि लोग उनके इलाके में आ कर नमाज पढ़ते हैं तथा साथ ही उनकी स्त्रियों के साथ छेड़छाड़ भी करते रहते हैं। उस सबके बारे में गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि केवल ईदगाह मस्जिदों और कुछ चुने गए जगहों पर नमाज पढ़ी जा सकती है।

कानून-व्यवस्था

उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के बीच सामाजिक सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना जिला प्रशासन की पहली जिम्मेवारी है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए दोनों तरफ के संगठनों से सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को कानून-व्यवस्था बनाए रखनी होगी और अब भविष्य में सार्वजनिक जगहों पर नमाज के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। पुलिस निगरानी रख रही है और इसके लिए विशेष सुरक्षा प्रावधान भी किए गए हैं।

गुरुग्राम के सेक्टर 12 और 47 के लोग काफी समय से उनमें सेक्टरों में हो रही खुले में नमाज का विरोध करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इस तरह होने वाली कगुले में नमाज से उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस कारण वो विवश हो कर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार जुमा के दिन सार्जनिक स्थानों पर भारी संख्या में बेकाबू मुस्लिम भीड़ जुटती है जिस कारण भारी तनाव बना रहता है।

सोशल मीडिया

उस सारे प्रकरण में हिन्दू आईटी सेल ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये हम सब हिन्दुओं की एक जीत है तथा अब स्थानीय निवासी चैन की सांस ले सकेंगे। संगठन ने इस सम्बन्ध में एक RTI भी दायर की थी। ‘हिन्दू आईटी सेल’ ने इस मामले में वैधानिक रूप से किसी आधिकारिक अथॉरिटी के समक्ष आम लोगों की आवाज़ उठाई थी। संगठन के संस्थापक सदस्य अक्षित सिंह, प्रवक्ता साहिल खोसला और अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद की थी, बल्कि हिन्दुओं को इसके लिए एकजुट करने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।

हिन्दू-मुस्लिम

जिन इलाकों के लोग खुले में हो रही नमाज के विरिध कर रहे हैं वो हैं: बंगाली बस्ती सेक्टर 49, V-Block DLF-III, सूरत नगर फेज-1, खेड़ी माजरा गाँव के बाहर, दौलताबाद गाँव के नजदीक द्वारका एक्सप्रेसवे पर, रामगढ गाँव के पास सेक्टर-68, DLF स्क्वायर टॉवर के नजदीक और रामपुर गाँव से नखडौला रोड के बीच। गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने इन स्थानों के इलावा ऐसे अन्य जगहों की खोज के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जहाँ खुले में सार्वजनिक स्थानों ओर नमाज पढ़ी जाती हो। SDM और ACP के अलावा इस बनने वाली समिति में हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के प्रतिनिधि भी होंगे।

शक्तिप्रदर्शन

आपको बतादें कि इससे पहले पुलिस ने 37 जगहों पर नमाज़ पढ़ने की इजाज़त दे दी थी। जसके विरोध में हिन्दू महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग लगातार पाँच सप्ताह तक भजन-कीर्तन और नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकल आए थे। तब गुरुग्राम के सेक्टर-12-ए इलाके में पहुँचे हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को और स्त्रियों को भी गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। इसके बाद शक्तिप्रदर्शन करने के लिए मुस्लिम लीगों ने नूंह और पटौदी से भी लोगों को समर्थन के लिए बुला लिया था। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों को हिरासत में ले कर पूरा सरंक्षण दे कर जुमे की नमाज पढ़वाई थी तथा इसके लिए 500 पुलिस के जवानो को पाँच जगहों पर तैनात किया गया था।

https://bit.ly/3Bl7pja

इस बारे में सनातन🚩समाचार🌎 द्वारा पहले प्रकाशित की गई खबर देखने के लिए ऊपर लिंक को टच करें।

Gurugram: Namaz and Kirtan, administration finally bowed, this permission of 8 public places ended.

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *