Gulzar and Naushad escaped after shooting the contractor when there was an altercation in the transaction of money.”

ये कैसा गुस्सा है ? या कोई जनून है ? या फिर ऐसे लोगो का काम ही अपराध करना है ……..

सनातन 🚩समाचार🌎 एक मास काटने वाले कारखाने की कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब उस कारखाने के ठेकेदार को 2 लोगों ने मामूली कहासुनी होने के बाद गोली मार दी, तथा गोली मारने के बाद गोली मरने वाले गुलजार और नौशाद मौके से भाग गए।

पैसे का लेन देन था

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना घटी है उत्तर प्रदेश के रामपुर में। यहां के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की कैमरी रोड पर स्थित फेयर एक्सपोर्ट मीट फैक्ट्री की लेबर कॉलोनी में यह घटना घटी है। दरअसल इस मीट कारखाना में ठेकेदारी का काम करने वाले एक ठेकेदार का गुलजार और नौशाद के साथ पैसे के लेन देन कोई विवाद था। जिसके चलते गुस्साए इन लोगों ने ठेकेदार को तमंचे से गोली मार दी।

अस्पताल में राजेश कुमार

तमंचे निकाल लिए

पता चला है कि इस लेबर कॉलोनी में रहने वाला राजेश नाम का व्यक्ति इस मांस के कारखाने में ठेकेदारी करता है। इसके साथ उसके चाचा का लड़का संजय और उसके मामा प्रेम प्रकाश भी रहते हैं। रविवार की सुबह के समय जब राजेश अपने कमरे में के बाहर बैठा हुआ था तो उसी समय वहां पर नौशाद और गुलजार नाम के व्यक्ति आ गए। उन्होंने ठेकेदार राजेश कुमार से अपने पैसों की मांग की, जिस पर राजेश कुमार और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई। घायल हुए राजेश कुमार के अनुसार कहासुनी के दौरान गुस्साए गुलजार और नौशाद ने अपने कपड़ों में से तमंचे निकाल लिए और उस पर गोलियां चला दीं।

भाग गए गुलजार और नौशाद

बता दें कि एक गोली राजेश कुमार की बाईं टांग में घुस गई। इतने में आरोपियों ने दूसरी गोली दाग दी परंतु राजेश कुमार फुर्ती से दूसरी ओर हो गया जिससे वह बच गया। गोलियों की आवाज सुनकर ठेकेदार राजेश कुमार का भाई और उसका मामा भी मौके पर आ गए। इसके बाद आरोपी उन्हें भी तमंचे दिखाकर तथा जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर इकट्ठे हुए लोगों ने तुरत फुरत में ठेकेदार राजेश कुमार को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

पुलिस तलाश में

इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी जिला अस्पताल में पहुंच गई और घायल ठेकेदार राजेश कुमार के बयान लेने के बाद इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली। इस गोली कांड के बारे में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर लव सिरोही ने बताया है कि ठेकेदार राजेश कुमार को गोली मारने के बाद गुलजार और नौशाद मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी अब पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, तथा इस सारे मामले की बारीकी से जांच भी की जा रही है

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *