“Dalit girl gang-raped again, as usual, Bhim Meem is missing because ASI Raunak Ali is the accused along with the goons.”
नाबालिग हिंदू लड़कियों पे जारी कहर खत्म होने की बजाए दिनो दिन बढ़ता ही जा रहा है।
सनातन 🚩समाचार🌎 बार-बार बेनकाब होते हैं जय भीम जय भीम वाले यह लोग उस समय अपनी जुबान बंद कर लेते हैं जब भी किसी जय भीम वाली कन्या पर जय भीम वाले लोग अत्याचार कर देते हैं और अब तो जय भीम वाली कन्याओं के ऊपर हर रोज ही अत्याचार हो रहे हैं
स्कूल बैग में फोन
बाबू शेर सिंह एक नाबालिग के ऊपर कहर की घटना घटी है राजस्थान के कोटा जिला में पड़ती रामगंजमंडी में। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार एक 14 वर्ष की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के स्कूल बैग में बिना किसी ने मोबाइल रख दिया था। बाद में लड़की को पता चला की ये फोन उसके किसी सीनियर लड़के का था। इसके बाद जब वो नाबालिग लड़की अपने सीनियर लड़के को फोन देने गई तो उसने लड़की को अपने घर वालों द्वारा पिटाई का डर दिखाया, और उसे कोटा चले जाने की सलाह दी।
नाबालिग से सामूहिक बलात्कार
फिर 14 सितंबर को नाबालिग लड़की घर से स्कूल के लिए निकली परंतु स्कूल जाने की बजाए वो ट्रेन में बैठकर कोटा चली गई। वहां उसे सीनियर लड़के का मित्र युवक मिला और उसे साथ ले गया। इसके बाद उसने नाबालिग लड़की को 14 से 18 सितंबर तक कई जगहों पर लेके गया और अपने साथियों सहित वो नाबालिग दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार करता करवाता रहा। इसके बाद 18 तारीख की रात में लड़की को एक पार्क के बाहर छोड़ कर भाग गए। इसके बाद थोड़ी रामगंजमंडी के ए एस आई ने लड़की को संदिग्ध स्थिति में देखा तो उसे उधोगनगर थाने ले गया।
परिजनो के हवाले की गई नाबालिग
इसके बाद लड़की के परिजनों को कोटा बुलाया गया। तब पीड़िता के पिता ने बताया कि 14 सितंबर को बेटी घर से निकली थी। जिसकी रामगंजमंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। 18 तारीख को लड़की के मिलने के बाद पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को रामगंजमंडी लाया गया और ए एस आई रौनक अली द्वारा लड़की को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इसके बाद 19 की रात को एएसआई रौनक अली बालिका को लेकर बाल कल्याण समिति कोटा पहुंचा और वहां आवश्यक कार्रवाई करने के बाद लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
इस सारे प्रकरण की जानकारी जब बजरंग दल पदाधिकारियों को मिली तो 24 सितंबर को बजरंग दल कार्यकर्ता पीड़िता व परिवार से मिले। तब पीड़ित लड़की ने उन्हें पूरी आपबीती बताई, जिसमें कई लोगों द्वारा रेप करने और उसके साथ मारपीट करने और एसएसआई रौनक अली द्वारा धमकाने की बात कही। पीड़िता के घर वालों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि मामले को दबाने और आरोपितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा यही।
रौनक अली ने यौन शौषण किया
पता चला है की खुद जाँच अधिकारी रौनक अली पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है और रौनक अली द्वारा थाने में लड़की के साथ गाली-गलौच का आरोप भी लगा है। तब बजरंग दल पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से बात कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद रामगंजमंडी पुलिस फिर से हरकत में आई और पीड़िता के मेडिकल व 164 के बयान के लिए कोटा पहुंची। 25 सितंबर शाम को बीजेपी विधायकों ने IG से मुलाकात कर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
रौनक अली सस्पेंड
इस बारे में बजरंग दल का मानना है की ये लव जिहाद का मामला है। इस सारी घटना के बाद BJP और बजरंगदल के पदाधिकारियों ने रविवार को आईजी से मुलाकात कर रेप के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उसके बाद रामगंजमंडी थाने के एएसआई रौनक अली को सस्पेंड कर दिया गया और साथ ही इस मामले की जांच के लिए ए एस पी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है।
पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर के मामले की जाँच की जा रही है। फ़िलहाल अभी तक किसी आरोपि की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है।