सोशल मीडिया के इस युग में ज्यों ज्यों नई नई तकनीक विकसित होती जा रही हैं त्यों त्यों साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं इन्हीं अपराधों में से एक अपराध है ब्लैकमेल का। ब्लैकमेल का यह अपराध पिछले कई सालों से बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। दरअसल इस गोरखधंधे में कई शातिर लोग फेसबुक इत्यादि पर किसी लड़की के नाम की फेक आईडी बना लेते हैं, फिर उस आईडी से पुरुषों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं जिसे अक्सर पुरुष स्वीकार भी कर लेते हैं। बस यहीं से शुरू होता है ब्लैकमेलिंग यह गोरखधंधा।
मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान
पहले तो यह लोग मैसेंजर या वट्सएप पर चिकनी चुपड़ी बातें करते हैं फिर बाद में सीधा कामुक बातों पर आ जाते हैं, और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भी दे देते हैं। बता दें की इन से जुड़े हुए पुरुष को तो यही लगता है कि उसकी किसी लड़की से बात हो रही होती है, परंतु वास्तव में वह शातिर लोग होते हैं। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होते ही असली खेल शुरू होता है। व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग करने का ज्यों ही व्हाट्सएप इत्यादि पर वीडियो कॉलिंग शुरू होती है तो पुरुष को स्क्रीन पर कोई निर्वस्त्र स्त्री दिखाई देती है और एक आवाज भी सुनाई देती रहती है कि अब तुम भी निर्वस्त्र हो जाओ।
फिर इनके झांसे में आए हुए लोग भी उनके कहे अनुसार जब करने लगते हैं तभी इन के हत्थे चढ़ जाते हैं। क्योंकि इन्हें नहीं पता होता है कि दूसरी तरफ के लोग अपने फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रहे होते हैं। उसके बाद तुरंत पुरुष के मोबाइल पर उसकी वह आपत्तिजनक वीडियो भेज दी जाती है और साथ ही मांग की जाती है मोटी रकम की। जिससे घबराकर बहुत सारे लोग बदनामी के डर से अपना पैसा लुटा बैठते हैं। शिकार हुए लोगों में अधिकतर अधेड़ आयु के लोग होते हैं जो अपने बहु बच्चों मैं अपनी बदनामी के डर से इनके शिकार होते रहते हैं।
ठीक इसी तरह का एक मामला हुआ है हरियाणा मे।
इस प्रदेश के पानीपत शहर की पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग को बेनकाब किया है, जिसका सरगना रिजवान बताया जा रहा है। रिजवान नाम का ये व्यक्ति राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। रिजवान के साथ ही पुलिस ने इसके एक अन्य साथी मोहम्मद वकील को भी गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सोशल मीडिया पर लड़की के नाम की आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे फिर बाद में जालसाजी करके उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का धंधा करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने किला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ ₹10000 की ठगी हो गई है। अपनी शिकायत में उस व्यक्ति ने बताया था कि पिछले 5 दिसंबर को उसके फेसबुक अकाउंट में एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, बाद में मैसेंजर पर उससे बात होने लगी उसके बाद मैसेंजर पर हुई वीडियो कॉल में जब उसने झांसे में आकर अपने कपड़े उतार दिए और दूसरी तरफ से कोई निर्वस्त्र स्त्री दिखाई दे रही थी। पीड़ित शिकायतकर्ता के अनुसार उसके कुछ देर बाद ही उसे एक गूगल पे का नंबर भेज दिया गया, तथा कहा गया है कि इस नंबर में ₹50000 जमा करवा दो नहीं तो तुम्हारी यह वीडियो वायरल कर दी जाएगी।
सीआईए वन ब्रांच
उस ने आगे बताया कि अपनी बदनामी के डर से घबराकर उसने उन्हें ₹10000 भेज दिए इसके बाद भी आरोपियों के द्वारा उस से निरंतर पैसे की मांग की जाने लगी जिससे परेशान होकर उसने पुलिस में यह शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीआईए वन ब्रांच को सौंप दी गई तथा जांच के दौरान गत आठ दिसंबर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिजवान पुत्र सरफुद्दीन को पुनहाना नाम का स्थान से गिरफ्तार कर लिया। रिजवान भरतपुर के अलंदा का निवासी है, जबकि मोहम्मद वकील भरतपुर के ही कैथवाडा का रहने वाला है पुलिस के द्वारा मोहम्मद वकील को भी पकड़ लिया गया है।
इन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह किसी और व्यक्ति के नाम की आईडी पर सिम खरीद लेते थे। फिर लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे। इस दौरान उन्हें झांसे में लेकर उनके अश्लील वीडियो बना लेते थे। बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूल करते थे। बहरहाल रिजवान को 5 दिन और मोहम्मद वकील को 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
आशा की जानी चाहिए कि इनसे और भी कई वारदातों की जानकारी पुलिस को प्राप्त होगी।
Girl’s ID porn video Police caught Rizwan and Mohammad lawyer
हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।