इनके हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं लगता है यह बहुत खतरनाक इरादे रखते हैं ?

हैदराबाद के दो सगे भाई असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी अब हिंदुस्तान में आतंक का पर्याय बन चुके हैं क्योंकि इनमें से एक अकबरुद्दीन ओवैसी नाम के व्यक्ति ने पहले एक जलसे में बहुत भयंकर भाषण बाजी की थी। जिसमें उसने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो तो हम बता देंगे। इसके साथ ही इसने हिंदुओं की आराध्य माता सीता जी का भी घोर अपमान किया है। यह व्यक्ति हमेशा मुसलमानों को भड़काता रहता है जिसके पीछे इसका मंशा हमेशा यही लगता रहता है कि यह कुछ भी बोल बोल कर हिंदुओं और मुसलमानों को आपस में लड़वादे। इसके ऐसे ही भाषणों के कारण इसके ऊपर अदालत में केस भी चल रहा है।

इसका दूसरा भाई असदुद्दीन ओवैसी भी कुछ कम नहीं है। यह व्यक्ति मुसलमानों का नेता बनते हुए हमेशा मुसलमानों को इस्लाम का वास्ता दे दे कर या यूं कहें कि भड़का भड़का कर वोट इकट्ठे करता रहता है। असदुद्दीन एक राजनीतिक पार्टी ए आई एम आई एम का अध्यक्ष है। बिहार के पिछले चुनावों में इस व्यक्ति ने 5 सीटें जीती थीं। बता दें इससे पहले इसका बिहार में कोई भी अस्तित्व नहीं था। तब इसने बिहार में जाकर वहां के मुसलमानों को केवल और केवल इस्लाम के नाम पर लामबंद करके उनकी मानसिकता को अपनी और आकर्षित किया, तथा 5 सीटें जीत लीं।

मजे की बात यह है कि जहां सभी पार्टियां विकास इत्यादि मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही थी वही असदुद्दीन ओवैसी के पास विकास अथवा अन्य कोई भी मुद्दे की बात नहीं थी। उसने पांचों सीटें केवल और केवल इस्लाम की दुहाई देकर ही जीती थी। बहरहाल अब वर्तमान में असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में होने जा रहे चुनावों में भी सक्रिय है, जो उसका हक भी बनता है। परंतु पिछले कुछ दिनों से उसका एक दिया गया भाषण बहुत चर्चा में है जिसे राष्ट्रवादी लोग बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। कई लोग तो उसकी इन बातों को राष्ट्र विरोधी भी मान रहे हैं क्योंकि उसने अपने भाषण में पुलिस को बहुत स्पष्ट शब्दों में धमकियां दी हैं।

https://youtube.com/shorts/hMKy00236HE?feature=share

ऊपर का लिंक टच करें वीडियो देखें

उसने अपने भाषण में स्पष्ट कहा है कि में तो उन पुलिस वालों से कहना चाह रहा हूँ याद रखो मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा और हम मुसलमान ……. मगर याद रखो हम भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्ला अपनी ताकत के जरिये ……. हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे तब कौन बचाने आएगा तुमको ??? जब योगी मठ में चले जाएगा मोदी पहाड़ों में चले जाएगा जब कौन आएगा ???? इस तरह की बहुत सारी धमकाने वाली बातें यह अपने भाषण में बड़े जोर शोर से बोल रहा है।

निसंदेह हिंदुस्तान के कानून के अनुसार अपनी बात कहने का सभी को हक है, परंतु ऐसा भी हक किसी के पास नहीं है कि कोई इस तरह मंच पर खड़े होकर माइक पर जोर जोर से पुलिस को ही धमकियां देने लगे। असदुद्दीन ओवैसी का यू माइक पर सार्वजनिक रूप से पुलिस को धमकियां देना अपनेआप में एक गंभीर अपराध है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसके भाई की तरह इसके खिलाफ भी पुलिस में कोई मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं ???

First 15 minutes announcement and now a big threat to the police, so will they do something terrible now……?

हिंदू द्रोही मीडिया के लिए बहुत फंडिंग है, किंतु हिंदुत्ववादी मीडिया को अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हिंदुत्व/धर्म के इस अभियान को जारी रखने के लिए कृपया हमे DONATE करें। Donate Now या 7837213007 पर Paytm करें या Goole Pay करें।

By Ashwani Hindu

अशवनी हिन्दू (शर्मा) मुख्य सेवादार "सनातन धर्म रक्षा मंच" एवं ब्यूरो चीफ "सनातन समाचार"। जीवन का लक्ष्य: केवल और केवल सनातन/हिंदुत्व के लिए हर तरह से प्रयास करना और हिंदुत्व को समर्पित योद्धाओं को अपने अभियान से जोड़ना या उनसे जुड़ जाना🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *